---विज्ञापन---

Antony Thattil कौन? जिनसे शादी करेंगी Keerthy Suresh, 15 साल से रिलेशन में है कपल

Who is Antony Thattil: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश जल्दी शादी करने वाली हैं। फैंस एक्ट्रेस की शादी की खबर को लेकर बेहद खुश हैं। साथ ही ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं वो जिनसे एक्ट्रेस शादी करने वाली हैं?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 19, 2024 12:45
Share :
Antony Thattil, Keerthy Suresh
Antony Thattil, Keerthy Suresh

Who is Antony Thattil: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक कीर्ति सुरेश को लेकर तमाम तरह की चर्चा हो रही है। इस बीच अब लोगों के मन में ये सवाल है कि कीर्ति सुरेश, जिससे शादी करने वाली हैं, वो कौन हैं? अगर आप भी उनके बारे में जानने के लिए बेकरार हैं, तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

किससे शादी करने वाली हैं कीर्ति सुरेश?

दरअसल, सामने आ रही जानकारी और रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल से शादी करने वाली हैं। कथित तौर पर कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल 15 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और लंबे टाइम से साथ हैं।

---विज्ञापन---

कौन हैं एंटनी थैटिल?

इसके साथ ही अगर एंटनी थैटिल की बात करें तो अभी उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कथित तौर पर एंटनी थैटिल एक बिजनेसमैन हैं। इस वक्त एंटनी थैटिल और कीर्ति सुरेश दोनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों की ही तरफ से अभी किसी भी बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन कहा यही जा रहा है कि दोनों जल्द शादी करके एक-दूसरे के हो जाएंगे।

Antony Thattil, Keerthy Suresh

Antony Thattil, Keerthy Suresh

आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं 

भले ही दोनों में से किसी ने भी अभी शादी को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दोनों में से कोई जल्दी ही इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ ना कुछ जानकारी जरूर देंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि दोनों में से कौन शादी को लेकर जानकारी देता है और कब ये खुशखबरी फैंस को मिलती है।

---विज्ञापन---

कब है एंटनी और कीर्ति की शादी?

सामने आई जानकारी और रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल कथित तौर पर 12 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि दोनों की शादी गोवा में होने वाली है। अब फैंस को कीर्ति या एंटनी दोनों की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला, बाबा सिद्दीकी और सलमान खान… Anmol Bishnoi का किससे क्या कनेक्शन?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 19, 2024 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें