---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं अमेजन प्राइम की पुष्पावली Sumukhi Suresh? जो 10 छोरियों के साथ गांव में रहेंगी

Chhoriyan Chali Gaon: Zee TV का पॉपुलर रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। शो का कॉन्सेप्ट बेहद यूनिक जिसकी वजह से हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। शो में 11 हसीनाएं अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल को छोड़ कर गांव की सादगी अपना रही हैं। सुमुखी सुरेश भी इन हसीनाओं में से एक हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Aug 5, 2025 19:49
Chhoriyan Chali Gaon

Chhoriyan Chali Gaon: रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ सुर्खियों में छाया हुआ है। इसमें कई हसीनाएं पार्टिसिपेट कर दर्शकों को एंटरटेन कर रहीं हैं इन्हीं में से एक नाम है सुमुखी सुरेश का, जिन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और बिंदास अंदाज से सबका ध्यान खींचा है। चलिए आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

कौन हैं सुमुखी सुरेश?

सुमुखी सुरेश एक जानी-मानी स्टैंड-अप कॉमेडियन, एक्ट्रेस और राइटर हैं। उन्होंने अपने कॉमेडी करियर की शुरुआत बेंगलुरु से की थी और कम समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अलग पहचान बना ली। सुमुखी ने Better Life Foundation और Behti Naak जैसे वेब प्रोजेक्ट्स में शानदार काम करके अपना टैलेंट दिखाया। Amazon Prime की हिट वेब सीरीज Pushpavalli से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली, जहां उनकी एक्टिंग और ह्यूमर को दर्शकों ने खूब सराहा। उनके स्टैंड-अप शोज भी लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 3.3 लाख फॉलोअर्स हैं।

---विज्ञापन---

शो में कौन कौन है उनके साथ

इस शो में सुमुखी सुरेश के साथ-साथ कृष्णा श्रॉफ, अनीता हसनंदानी, ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, अंजुम फाकीह, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा, एरिका और डॉली जावेद जैसी हसीनाएं भी शामिल हैं। सुमुखी शो में अपने मजाकिया अंदाज और पॉजिटिव एनर्जी के साथ टास्क को और भी मज़ेदार बनाती नज़र आ रही हैं। उन्होंने स्टैंड-अप शोज से लेकर वेब सीरीज और अब टीवी रियलिटी शो तक का सफर अपने टैलेंट के दम पर तय किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की क्या वो अपने इस अंदाज़ से बाकी के कंटेस्टेंट्स से अलग अपनी पहचान बना पाएंगी

---विज्ञापन---
First published on: Aug 05, 2025 07:49 PM

संबंधित खबरें