Adinath Kothare In Ramayana: नितेश तिवारी की रामायण पिछले काफी वक्त से चर्चाओं में बनी हुई है। कुछ वक्त पहले ही रणबीर कपूर समेत अन्य स्टार्स ने पहले भाग की शूटिंग पूरी की है। मेकर्स की ओर से रामायण का फर्स्ट लुक वीडियो भी जारी कर दिया गया है। फिल्म में अलग-अलग किरदारों को निभाने वाले ज्यादातर एक्टर्स के चेहरों से पर्दा उठाया जा चुका है। अब खबर है कि आदिनाथ कोठारे रणबीर कपूर के छोटे भाई भरत के लिए फाइनल किए गए हैं। इस बात की पुष्टि एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में कर दी है। आइए जानते हैं उनके बारे में…
कौन हैं रामायण के ‘भरत’ आदिनाथ कोठारे?
13 मई, 1984 को मुंबई में जन्मे आदिनाथ कोठारे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ’83’ से डेब्यू किया था। वह दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर महेश कोठारे के बेटे हैं। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई बल्कि डायरेक्शन में भी महारत हासिल की है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आदिनाथ कोठारे की फिल्में
आदिनाथ ने फिल्म ‘माझा चाकुला’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ‘पाणी’, ‘पचडलेला’, ‘चंद्रमुखी’, ‘इश्क वाला लव’ और ‘चिमनी पाखर’ जैसी फिल्मों में देखा गया। इसके अलावा वह ‘पर्सपेक्टिव’ और ‘जपतलेला 2’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एनिमल की सफलता के बाद अब श्री राम बनेंगे Ranbir, पहले इन 5 कलाकारों ने प्ले किया था रोल
रामायण में बनेंगे भरत
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आदिनाथ कोठारे ने कंफर्म किया कि वह नितेश तिवारी की रामायण में भरत का किरदार निभा रहे हैं। शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि रामायण जैसी फिल्मों में काम करना उनके लिए काफी विशाल और अनूठा रहा है। फिल्म के जरिए उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। आदिनाथ ने यह भी बताया कि नितेश तिवारी की रामायण में उनकी एंट्री मुकेश छाबड़ा की वजह से हुई है।
इन किरदारों की हुई एंट्री
नितेश तिवारी की रामायण में लगभग मुख्य किरदारों के लिए स्टार्स की एंट्री हो चुकी है। रणबीर कपूर (श्री राम), साई पल्लवी (माता सीता) और यश (रावण) के अलावा सनी देओल हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। लक्ष्मण के किरदार में रवि दुबे, अरुण गोविल राजा दशरथ, लारा दत्ता कैकेयी, काजल अग्रवाल मंदोदरी, इंदिरा कृष्णन कौशल्या, शीबा चड्ढा मंथरा, कुणाल कपूर इंद्र देव और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा का किरदार निभाएंगे।