Who is Aaishvary Thackeray: अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म 'निशांची' चर्चा में है। लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म में डबल रोल निभाने वाले ऐश्वर्य ठाकरे भी लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। हर कोई ऐश्वर्य ठाकरे के बारे में जानना चाहता है कि वो कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन हैं ऐश्वर्य ठाकरे?
ऐश्वर्य ठाकरे की बात करें तो वो एक पॉपुलर पॉलिटिशियन फैमिली से आते हैं। ऐश्वर्य ठाकरे, शिवसेवा के फाउंडर बाल ठाकरे के पोते हैं। जयदेव ठाकरे, उनके पिता हैं और ऐश्वर्य की मां का नाम स्मिता ठाकरे है। स्मिता ठाकरे की अगर बात करें तो वो एक पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर हैं। ऐश्वर्य ठाकरे की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है। इसके अलावा वो डांस के भी शौकीन हैं। साथ ही अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देते हैं।
अब ऐश्वर्य ठाकरे बड़े पर्दे पर एंट्री करने के लिए तैयार हैं। फिल्म 'निशांची' से ऐश्वर्य हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले हैं। इस फिल्म में वो डबल रोल करते नजर आएंगे। ऐश्वर्य की ये पहली फिल्म है और पहली ही फिल्म में वो डबल किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'निशांची' की कहानी की अगर बात करें तो ये दो भाईयों की कहानी बताई जा रही है।
फिल्म में दोनों भाई दिखने में तो बिल्कुल एक जैसे होंगे, लेकिन दोनों की लाइफ और उनके रास्ते अलग-अलग होंगे। ये फिल्म एक जबरदस्त एक्शन से भरी बताई जा रही है। इसके अलावा फिल्म में इमोशंस भी कूट-कूटकर भरे हैं और फिल्म में आपको कॉमेडी के सीन्स भी मिलेंगे। फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे के अलावा कुमुद मिश्रा, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अय्यूब और मोनिका पंवार जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसका टीजर पहले ही आ चुका है और अब फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म 'निशांची' 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है?
Who is Aaishvary Thackeray: अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘निशांची’ चर्चा में है। लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म में डबल रोल निभाने वाले ऐश्वर्य ठाकरे भी लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। हर कोई ऐश्वर्य ठाकरे के बारे में जानना चाहता है कि वो कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन हैं ऐश्वर्य ठाकरे?
ऐश्वर्य ठाकरे की बात करें तो वो एक पॉपुलर पॉलिटिशियन फैमिली से आते हैं। ऐश्वर्य ठाकरे, शिवसेवा के फाउंडर बाल ठाकरे के पोते हैं। जयदेव ठाकरे, उनके पिता हैं और ऐश्वर्य की मां का नाम स्मिता ठाकरे है। स्मिता ठाकरे की अगर बात करें तो वो एक पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर हैं। ऐश्वर्य ठाकरे की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है। इसके अलावा वो डांस के भी शौकीन हैं। साथ ही अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देते हैं।
अब ऐश्वर्य ठाकरे बड़े पर्दे पर एंट्री करने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘निशांची’ से ऐश्वर्य हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले हैं। इस फिल्म में वो डबल रोल करते नजर आएंगे। ऐश्वर्य की ये पहली फिल्म है और पहली ही फिल्म में वो डबल किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘निशांची’ की कहानी की अगर बात करें तो ये दो भाईयों की कहानी बताई जा रही है।
फिल्म में दोनों भाई दिखने में तो बिल्कुल एक जैसे होंगे, लेकिन दोनों की लाइफ और उनके रास्ते अलग-अलग होंगे। ये फिल्म एक जबरदस्त एक्शन से भरी बताई जा रही है। इसके अलावा फिल्म में इमोशंस भी कूट-कूटकर भरे हैं और फिल्म में आपको कॉमेडी के सीन्स भी मिलेंगे। फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे के अलावा कुमुद मिश्रा, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अय्यूब और मोनिका पंवार जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसका टीजर पहले ही आ चुका है और अब फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म ‘निशांची’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है?