OTT Release: इस वीकेंड ओटीटी पर लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज का धमाका होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स से लेकर जी5 तक आपको ये फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी। वहीं इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी से लेकर राजकुमार राव की फिल्में शामिल हैं। अगर आप अपना वीकेंड घर रहकर फैमिली के साथ ही एन्जॉय करना चाहते हैं तो ये सीरीज और मूवीज आपके लिए बेस्ट चॉइस है। वहीं इन फिल्मों और सीरीज में आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा। चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: Prime Video पर सितंबर में दस्तक देंगी ये 4 फिल्में-सीरीज, एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा वीकेंड
Inspector Zende
मनोज बाजपेयी की ये कॉमेडी थ्रिलर मूवी कल यानी 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इसमें मनोज बाजपेयी एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं मनोज बाजपेयी के साथ-साथ इस मूवी में जिम सर्भ और सचिन खेडेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस मूवी को चिन्मय मंडलेकर ने डायरेक्ट किया है।
Kannappa
विष्णु मांचू की ये मूवी सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। ये मूवी भी कल यानी 5 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। मूवी में विष्णु मांचू के साथ-साथ प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार और मधु मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं कैमियो में अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास और काजल अग्रवाल हैं। इस मूवी को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है।
Aankhon Ki Gustaakhiyan
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ये रोमांटिक फिल्म भी 5 सितंबर को जी5 पर स्ट्रीम होने जा रही है। सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि ये मूवी ओटीटी पर क्या धमाल मचाती है। इस मूवी से शनाया कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं संतोष सिंह ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है। मूवी भले ही सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई लेकिन इसके गाने ऑडियंस के दिल में छा गए हैं। बता दें मूवी का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है।
Maalik
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की ये एक्शन मूवी भी ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। आप इस मूवी को 5 सितंबर को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। मूवी की कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के साथ-साथ मूवी में प्रोसेनजीत चटर्जी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसके साथ ही हुमा कुरैशी ने इस मूवी में आइटम सॉन्ग भी किया है जो ऑडियंस को काफी पसंद भी आया। पुलकित के डायरेक्शन में बनी ये मूवी ओटीटी पर क्या धमाल मचाती है ये देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर छुपी 1 घंटे 50 मिनट की थ्रिलर मूवी, जिसके क्लाइमैक्स के सामने Drishyam भी फेल