Web Series Badnam Ashram Babita: वेब सीरीज आश्रम के दूसरे पार्ट के तीसरे हिस्से की बात करें तो हर तरफ इसकी चर्चा चल रही है। वहीं इस सीरीज के कैरेक्टर्स ने भी लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। बात निराला बाबा की हो, भोपा स्वामी की या फिर पम्मी की, हर कोई इनकी ही बात कर रहा है, लेकिन जहां एक तरफ पम्मी ने पूरे आश्रम के सिंहासन को हिलाकर भूचाल ला दिया है। वहीं दूसरी तरफ बबीता की भी काफी चर्चा हो रही है तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन हैं बदनाम आश्रम की बबीता और क्यों हो रही है इनकी चर्चा?
सीरीज प्रकाश झा के निर्देशन में बनी ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज आश्रम (Aashram) के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है। 27 फरवरी को रिलीज होते ही इस वेब सीरीज की हर तरफ बात होने लगी है। बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल (Bobby Deol) हों या फिर पम्मी की भूमिका में अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar), हर किसी को इनका रोल काफी पसंद आ रहा है। अब इसी बीच एक किरदार और है जो काफी छाया हुआ है। जी हां, हम बबीता की बात कर रहे हैं।
कौन हैं बदनाम गली की बबीता?
आश्रम सीजन-1 से किरदार बबीता ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। बबीता भाभी का किरदार त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने निभाया है। त्रिधा को आश्रम के पहले पार्ट में ही देखा गया था और यहीं से इन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। बॉबी देओल स्टारर आश्रम में बबीता के रोल में दिखीं त्रिधा की एक्टिंग की बारीकियों को सबने देखा है और इनकी तारीफ भी की है।
सोशल मीडिया पर बिजलियां गिराती हैं त्रिधा चौधरी
आश्रम में सीधी साधी दिखने वाली बबीता भाभी असल जिंदगी में काफी हसीन हैं। एक्ट्रेस के फैशन सेंस की काफी तारीफ की जाती है, जो हमेशा ऑन-पॉइंट रहता है। अगर एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर एक नजर डालें तो वह अलग-अलग आउटफिट में अपनी तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। इनकी तस्वीरों में लाइक्स और कमेंट की बौछार है। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।