मुंबई में शुरू हुए Waves Summit 2025 में शामिल होकर जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। 1 मई से 4 मई तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन के विशेष सत्र में ‘पंचायत’ के स्टार्स और निर्माता हिस्सा लेंगे। ये वेब सीरीज के लिए बहुत बड़ा मौका होने वाला है। यह भी बताया जा रहा है कि शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन होने वाले इस कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और फैसल मलिक हिस्सा लेंगे।
गांव की कहानी दिखाती है पंचायत
अमेजन प्राइम वीडियो की कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘पंचायत’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। वहीं चौथा सीजन इसी साल 2 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। ये पॉपुलर वेब सीरीज है जिसकी कहानी सचिव जी अभिषेक (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के एक गांव फुलेरा में हो जाती है। शहर से गांव में आकर सचिव की जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आते हैं, यही मजेदार कहानी दिखाती है ‘पंचायत’ जिसके हर सीजन को फैंस ने बेशुमार प्यार दिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अब अगला क्या..?’ पाक एक्टर Arslan Naseer ने इंडिया में इंस्टाग्राम बैन पर ली चुटकी
जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ आयोजन
बता दें कि वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 1 मई से 4 मई तक आयोजित हो रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से यह काफी बड़ा आयोजन है, जिसमें एक्टर्स, फिल्ममेकर और राइटर्स समेत सेलिब्रिटी मिलकर वेब सीरीज और डिजिटल कंटेंट के फ्यूचर पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा गेमिंग और डिजिटल मनोरंजन में नवाचार, रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
ये फिल्म स्टार्स लेंगे हिस्सा
Waves Summit 2025 के कार्यक्रम में 90 से अधिक देशों के 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधि, 350 स्टार्टअप, 1,000 निर्माता और नेता हिस्सा लेंगे। बताया जाता है कि इस समिट में इंडस्ट्री के कई एक्टर्स जैसे रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण हिस्सा लेंगे।