War 2 Trailer youtube Views Record: स्पाई यूनिवर्स की 6ठी फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज से ठीक 20 दिन पहले मेकर्स ने ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज़ किया तो सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई। वार 2 फिल्म के ट्रेलर को 26 जुलाई रात 9 बजे तक 29,016,542 views मिल चुके थे।
ऋतिक रौशन की मेजर कबीर धारीवाल के कैरेक्टर में देखकर, फैन क्लब्स का नोस्टॉल्जिया जागा तो जूनियर एनटीआर के फिज़ीक और एक्सप्रेशन्स पर खूब उंगलियां भी उठीं, हांलाकि कियारा आडवाणी के एक्शन मूव्स ने बता दिया कि वो इस यूनिवर्स में सिर्फ़ बिकिनी पोज़ के लिए नहीं आई हैं।
Keep the love coming… 90M+ views on the #War2Trailer 🔥
Watch it now –Hindi: https://t.co/wojGodclSp
Telugu: https://t.co/0z94iPE8I9
Tamil: https://t.co/pFnLLsGdLo#War2 releasing in Hindi, Telugu & Tamil on August 14th in cinemas worldwide.@iHrithik | @tarak9999 |… pic.twitter.com/qmpRtb8sAj---विज्ञापन---— Yash Raj Films (@yrf) July 26, 2025
210 करोड़ के बजट में बनी है वार 2
210 करोड़ के बजट में बनी पहली वॉर के VFX को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं, हालांकि इस बार स्पेशल इफेक्ट्स, वॉर टू के टीज़र से बेहतर हैं, लेकिन अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र से CGI और VFX का जो स्टैंडर्ड सेट किया है, उससे ये फिर भी नीचे है।
ऐसे में अब वॉर 2 के बड़े स्टार्स यानि ऋतिक रौशन, जूनियर एनटीआर, और कियारा आडवाणी के फीस की डिटेल्स भी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि जूनियर एनटीआर को, वॉर 2 यानि स्पाई यूनीवर्स की 6वीं फिल्म के लिए सबसे ज़्यादा फीस मिली है।
यह भी पढ़ें: War 2 Star Cast Fees: Jr NTR और Hrithik Roshan में किसकी फीस ज्यादा? कियारा भी पीछे नहीं
ऑफिशियली जूनियर एनटीआर की पहली डेब्यू फिल्म
Your love for #War2Trailer means the world to us.. thank you ❤️#War2 releasing in Hindi, Telugu & Tamil on August 14th in cinemas worldwide.@iHrithik @advani_kiara #AyanMukerji @yrf #YRFSpyUniverse
Hindi: https://t.co/hF4yLT3U65
Telugu: https://t.co/X4pxMpn3GU
Tamil:… pic.twitter.com/pflWczNaGg— Jr NTR (@tarak9999) July 26, 2025
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को की पिछली पैन इंडिया फिल्म देवरा, जिसमें जाह्नवी और सैफ़ अली ख़ान दोनों थे, उसे हिंदी मार्केट में ख़ास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ऑफिशियली जूनियर एनटीआर की ये फर्स्ट हिंदी फिल्म यानि बॉलीवुड डेब्यू है।
एजेंट विक्रम बने जूनियर एनटीआर इस फिल्म में निगेटिव शेड लिए हैं या नहीं, ये पहेली तो ट्रेलर ने और गहरी कर दी है, लेकिन फीस के मामले में उन्होंने 60 करोड़ रुपए यशराज बैनर्स से अपने बैंक अकाउंट में डलवाए हैं। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि जूनियर एनटीआर की मौजूदगी के चलते वॉर 2 को तेलूगू मार्केट में एक बड़ा शेयर मिलना तकरीबन पक्का है।
यह भी पढ़ें: War 2 के ट्रेलर में कौन-से हैं दो चौंका देने वाले सीन? Kiara Advani और Ashutosh Rana बने हाईलाइट
ऋतिक रोशन की फीस जूनियर एनटीआर से कम
ग्रीक गॉड और स्पाई यूनीवर्स के सबसे हैंडसम एजेंट कबीर का कैरेक्टर निभाने वाले ऋतिक रोशन की फीस, फिल्मों में उनके जूनियर एनटीआर के मुकाबले कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक को 48 करोड़ रुपये फीस दी गई है। मगर ये भी ठीक है, क्योंकि वॉर 2 के एसोसिएशन के बाद ही तो यशराज फिल्म – कृष4 के प्रोड्यूस करने के लिए आगे आया है, जिसे खुद ऋतिक ही डायरेक्ट करने वाले हैं। वॉर 2 में कियारा आडवाणी को पहली बार एक्शन करते हुए देखा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा को वॉर 2 के लिए कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।
यह भी पढ़ें: War 2 Trailer Review: ‘इंडिया फर्स्ट’- मकसद एक तरीके अलग, Jr NTR ने कैसे दी ऋतिक रोशन को टक्कर?
कर्नल सुनील लूथरा के किरदार में दिखेंगे आशुतोष राणा
स्पाई यूनीवर्स के वॉर 2 में आशुतोष राणा भी कर्नल सुनील लूथरा के किरदार के साथ वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें वॉर, पठान और टाइगर 3 में भी इसी किरदार के साथ देखा गया था। फिलहाल वॉर 2 के लिए उनकी फीस रिवील नहीं हुई है। जबकि कुंडली भाग्य फेम एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी वॉर 2 में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कथित तौर पर 30 से 35 लाख रुपये के बीच फीस दी गई है।
ज़ाहिर है इस बार प्रोड्यूसर – आदित्य चोपड़ा ने पैसे देने के मामले में हाथ रोककर खर्च किया है और ज़्यादा फोक्स फिल्म के एक्शन सीन्स को एलीवेट करने में लगाया है। 210 करोड़ की वॉर से उम्मीद की जा रही है कि कम से कम पठान के हज़ार करोड़ का आधा तो ये बॉक्स ऑफिस से रिकवर करे ही करे।
यह भी पढ़ें: War 2 के ट्रेलर में दमदार हैं ये 7 डायलॉग्स, Hrithik Roshan और Jr NTR ने लूट ली महफिल