Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का आज रात ग्रैंड फिनाले है और विजेता कौन बनेगा? ये जानने के लिए पूरा हिंदुस्तान बेकरार है। गेम के आखिरी दिन तक कई ऐसी चीजें हुई हैं कि विनर के नाम का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स खुद को विनर समझ रहे हैं। मीडिया की नजरों में विजेता कोई और है, सोशल मीडिया पर क्रेज किसी और का दिखाई दे रहा है और जनता कुछ और ही कह रही है। वोटिंग में भी कई बार पलटफेर देखने को मिला है। फिलहाल इस सीजन की आखिरी वोटिंग हो चुकी है।
क्या कहता है क्लोजिंग वोटिंग ट्रेंड?
क्लोजिंग वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ चुका है। इस क्लोजिंग वोटिंग ट्रेंड से फिनाले में ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी? उसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस क्लोजिंग वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के बीच वोटों का बेहद कम अंतर है। साथ ही इसके मुताबिक कौन सबसे पहले बेघर होगा? वो जानकर जनता को जोरदार झटका लग सकता है। अब वोटिंग ट्रेंड में जो खुलासा हुआ है, वो चौंका देने वाला है। तो चलिए जानते हैं, इस ट्रेंड के मुताबिक किसे सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं? और कौन ‘बिग बॉस 18’ का टाइटल जीत सकता है?
कौन जीतेगा ‘बिग बॉस 18’?
विवियन डिसेना (Vivian Dsena) नंबर 1 की पोजीशन होल्ड किए हुए हैं। उनके वोटों के आधार पर शो जीतने के सबसे ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं। जबकि नंबर 2 पर रजत दलाल (Rajat Dalal) हैं। विवियन और रजत के बीच एक छोटा-सा अंतर है। ऐसे में भले ही अभी विवियन जीत रहे हैं, लेकिन रात में जब 5-10 मिनट के लिए दोबारा वोटिंग लाइन्स खुलेंगी, तो बड़ा खेल हो सकता है। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को भले ही मीडिया के सामने डिफेंड करने 3 लोग आए थे, लेकिन वो फिर भी रजत और विवियन से पीछे ही नजर आ रहे हैं।
Closing voting Trends of #BiggBoss18 contestants
1️⃣ #VivianDsena
2️⃣ #RajatDalal (very short difference)
3️⃣ #KaranveerMehra
4️⃣ #AvinashMishra
5️⃣ #EishaSingh
6️⃣ #ChumDarang ( can interchange to Chum at 5, Eisha at 6)
Janta, be ready for Live Voting. Top 2 can be interchanged.---विज्ञापन---— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 19, 2025
यह भी पढ़ें: Eisha Singh ने ठुकराया Avinash Mishra का प्यार? फिनाले से पहले तोड़ा दिल
ईशा या चुम पहले कौन होगा बाहर?
चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) खड़े हैं, जिन्होंने शो में खुद को कम्पलीट पैकेज की तरह पेश किया है और फिनाले में अपनी जगह बनाई है। अब ये जानते हैं कि ईशा सिंह (Eisha Singh) और चुम दरांग (Chum Darang) में से पहले बेघर कौन होगा? वोटिंग रिजल्ट के मुताबिक, ईशा चुम से आगे हैं और चुम को सबसे कम वोट्स मिले हैं। हालांकि, इन दोनों में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।