Crime Thriller on Prime Video: बॉलीवुड की कुछ थ्रिलर फिल्में ऐसी हैं जो ऑडियंस की नजरों से छुपी रह गईं. बेहतरीन कहानी होने के बावजूद ये फिल्में अंडररेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. आज हम एक ऐसी थ्रिलर फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसमें थ्रिल के साथ-साथ एक्शन सीन्स भी देखने को मिले. इस फिल्म में आपको एक ऐसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जो पूरी लव स्टोरी का ‘द एंड’ कर देगा. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘ओमकारा’ है. लीड रोल में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ-साथ कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी गैंगस्टर ओमकारा शुक्ला उर्फ ओमी के इर्द-गिर्द घूमती है. ओमी एक फेमस नेता तिवारी भाईसाहब के लिए काम करता है. वहीं ओमी के 2 और साथी होते हैं जिनका नाम ईश्वर उर्फ लंगड़ा और केशव उर्फ केसु नाम होता है. फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे ओमी की लव स्टोरी भी देखने को मिलती है. ओमी डॉली मिश्रा नाम की एक लड़की से प्यार करने लग जाता है. ओमी से शादी करने के लिए डॉली अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर ओमी के साथ भाग जाती है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो सितारा जो डूबकर भी चमका, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक, पहचाना क्या?
कहानी में बड़ा ट्विस्ट
वहीं ट्विस्ट तब आता है जब भाईसाहब चुनाव जीत जाता है और वो ओमकारा को अगला उम्मीदवार बना देता है. इसके साथ ही लंगडा की जगह केसु को उत्तराधिकारी बना देता है. इससे लंगड़ा जलने लगता है और वो बड़ी चाल चलकर ओमकारा को बहकता है कि डॉली और केसु का अफेयर चल रहा है. ओमकारा भी बातों में आ जाता है और वो शादी की रात डॉली की हत्या कर देता है. फिल्म के क्लाइमेक्स में असली ट्विस्ट छुपा है. इससे जानने के लिए आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 12 मिनट की इमोशन, हंसी और ट्विस्ट से भरी फिल्म, जिसने बजट से 5 गुणा ज्यादा की कमाई
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो ओमकारा का किरदार अजय देवगन ने निभाया है. लंगड़ा का किरदार सैफ अली खान, केसु का किरदार विवेक ओबेरॉय और डॉली के किरदार में करीना कपूर नजर आई हैं. इसके साथ ही मूवी में कोंकणा सेन शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के नोवल ओथेलो पर बेस्ड है.










