Vivek Agnihotri on Kangana-Alia: हाल में ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल में निर्देशक में इंडस्ट्री की दो बड़ी एक्ट्रेसेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो काफी चौकाने वाला हैं। हाल मीडिया की ओर से निर्देशक से ये सवाल किया गया कि ‘अगर उनको मौका मिलता है तो क्या वो कंगना और आलिया को कास्ट करेंगे?’ इस सवाल के जवाब में विवेक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘अगर वो ऐसा सोचेंगे तो भी मव जाएंगे’।
विवेक अग्निहोत्री ने इस सवाल का जवाब देते गुए कहा कि ‘अगर मैं ऐसा सोचूंगा तो भी मर जाऊंगा। ऐसा कौन सोच सकता है। ऐसा किसी की सोच में भी कैसे हो सकता है’। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘जब दोनों एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड मिला तो मैंनो दोनों को शुभकामनाएं दी थी और उन्होंने मुझे दी थीं, लेकिन दोनों को एक साथ कास्ट करना बहुत मुश्किल काम है’।
GROUP BOOKING INQUIRIES:
There are lots of group booking inquiries coming for #TheVaccineWar. You can contact the mentioned person on given email for group bookings on weekdays. Discounts available for schools and colleges. pic.twitter.com/CuyAT03Tsn
---विज्ञापन---— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 2, 2023
Kangana ने Vivek Agnihotri का किया स्पोर्ट
इसी बीच अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत ने हाल में एक यूजर को जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर दी। दरअसल, कंगना ने हाल में विवेक की नई फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) को लेकर अपनी बात रखी थी, जिसके बाद यूजर ने एक्ट्रेस से विवेक अग्निहोत्री का समर्थन न करने के लिए कहा।
यूजर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘उसे समर्थन मत करो। विवेक अग्निहोत्री से ज्यादा कोई घटिया नहीं हो सकता। उसने नशे में आपको गालियां देते हैं। साथ ही यूजर ने कहा कहा कि ‘वो कलाकार नहीं हो सकता’। कंगना ने यूजर के ट्वीट का जवाब अपने अंदाज में दिया।
Why do you want to write such nasty things about any film? Does success means only money ??
Why do you all humiliate artists like this ? Of all the releases #VaccineWar got the best reviews, a well made film in itself is not success? Do all businesses always see profits?
Some… https://t.co/4W7o9Llw8t— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) September 30, 2023
यूजर को Kangana ने दिया ऐसा जवाब
कंगना ने यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा ‘आप किसी फिल्म के बारे में इतनी घटिया बातें क्यों लिखना चाहते हैं? क्या सफलता का मतलब बस पैसा है? आप सब कलाकारों को इस तरह अपमानित क्यों करते हैं? सभी रिलीज में से #VaccineWar को सबसे अच्छी समीक्षा मिली। एक अच्छी बनाई गई फिल्म अपने आप में सफलता नहीं है?’
Kangana ने आगे लिखा ‘क्या सभी बिजनेस हमेशा मुनाफ़ा देखते हैं? कुछ कोशिशे सफल होती हैं और कुछ नहीं। क्यों गिद्धों की तरह हमेशा लाशें ढूंढते रहते हैं? श्रद्धांजलियां लिख रहे हैं? शर्म आती है तुम जैसे लोगों पर। आप जैसा कोई इंसान जो घर पर बैठा है और फिल्मों का ‘एफ’ भी नहीं जानता, आप इतना बुरा, क्रूर और आलोचनात्मक होने का साहस कैसे जुटा लेता है?’