---विज्ञापन---

OTT पर इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, Gadar 2 से लेकर Mumbai Diaries Season 2 समेत चार फिल्में और सीरीज होने जा रहीं रिलीज

Gadar 2 To Mumbai Diaries Season 2 OTT Release This Week: इस साल के रोमांच भरे अक्टूबर की शुरुआत हो चुकी है। अक्टूबर का पहला हफ्ता ओटीटी फैंस के लिए बेहद रोमांच और थ्रिलर से भरा होने वाला है। इस महीने की शुरुआत में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई मोस्ट अवेटेड फिल्में और वेब स्टोरी […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 2, 2023 14:10
Share :
Gadar 2 To Mumbai Diaries Season 2 OTT Release This Week
Gadar 2 To Mumbai Diaries Season 2 OTT Release This Week

Gadar 2 To Mumbai Diaries Season 2 OTT Release This Week: इस साल के रोमांच भरे अक्टूबर की शुरुआत हो चुकी है। अक्टूबर का पहला हफ्ता ओटीटी फैंस के लिए बेहद रोमांच और थ्रिलर से भरा होने वाला है। इस महीने की शुरुआत में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई मोस्ट अवेटेड फिल्में और वेब स्टोरी रिलीज होने वाली हैं, जिसके लिए फैंस लंबे समय से वेट कर रहे थे, जो इस हफ्ते खत्म हो जाएगा। खास बात ये है कि ‘गदर 2’, ‘खुफ़िया’, ‘लोकि सीजन 2’ और ‘मुंबई डायरीज सीजन 2’ जैसी की टॉप मोस्ट अवेटेड फिल्म और वेब सीरीज का नाम शामिल है।

पहले नंबर पर दो महीने पहले यानी 11 अगस्त को सनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होने वाली हैं। बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ के आसपास का जबरदस्त कलेक्शन करने वाली ‘गदर 2’ 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, जिसके लिए फैंस लंबे समये से वेट कर रहे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पर्दे पर हीरो और राजनीति में जीरो हैं ये सितारें, किसी ने तीन तो किसी ने चार साल में पॉलिटिक्स से किया किनारा

---विज्ञापन---

‘Khufiya’

विशाल भारद्वाज के निर्देशक में बनी तब्बू (Tabu) की सस्पेंस-थ्रिलर स्पाई ड्रामा फिल्म ‘खुफिया’ भी 5 अक्टूब को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में तब्बू एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आने वाली हैं। बात दें कि फिल्म में तब्बू के अलावा अली फजल, वामिका गब्बी और आशीष विद्यार्थी भी नजर आने वाले हैं।

‘Mumbai Diaries Season 2’

26/11 के आतंकवादी हमलों के बाद अब मोहित रैना (Mohit Raina) अब एक नई सच्ची कहानी दर्शकों के सामने रखने के लिए एक दम तैयार हैं। उनकी ये वेब सीरीज 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। सीरीज में मोहित के अलावा टीना देसाई, श्रिया, सत्यजीत दुबे और कोंकणा सेन मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं।

‘Loki Season 2’

पिछले सीज़न के बाद फैंस को ‘लोकी सीजन 2’ का बेसब्री से इंजतार है, जो 6 अक्टूब को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+मार्वल स्टूडियोज पर रिलीज होने वाली हैं, जो शाम 6 बजे तक टेलीकास्ट होगी।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 02, 2023 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें