बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। फिल्म 10 अप्रैल के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस को भी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं, लेकिन एक नाम और भी है, जो इस वक्त चर्चा में है और वो है विनीत कुमार सिंह का। जी हा, फिल्म में विनीत कुमार सिंह बतौर विलेन नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन हैं विनीत कुमार सिंह?
विनीत कुमार सिंह की बात करें तो वो सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ में नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल अदा किया है। 21 साल की उम्र में फिल्मों में एंट्री करने वाले विनीत पहली बार विलेन का रोल कर रहे हैं। 2002 में विनीत की पहली फिल्म ‘पिताह’ आई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। ना सिर्फ एक्टर बल्कि विनीत निर्देशक भी रह चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि वो ‘जाट’ में क्या जलवा दिखाते हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
सनी देओल और रणदीप हुड्डा
वहीं, अगर विनीत की बात करें तो हाल ही में उन्होंने सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। जूम को दिए हालिया इंटरव्यू में विनीत ने कहा कि फिल्म में विलेन का रोल करते हुए मुझे बहुत मजा आया। सनी सर और रणदीप भाई के साथ काम करने को लेकर मैं खुद को लकी मानता हूं।
View this post on Instagram
फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को होगी रिलीज
वहीं, अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को लेकर बज भी बन रहा है। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद ही पता लगेगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करेगी? फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- एक साथ समां बांधेंगे ये दो सितारे, एक इंडियन तो दूसरा हैं ब्रिटिश सिंगर