---विज्ञापन---

Vijay Sethupathi की फिल्म ने रचा इतिहास, रजनीकांत की ‘2.0’ को किया पीछे

Vijay Sethupathi Movie Maharaja in Chinese Box Office: विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' ने चीन में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 3, 2024 07:45
Share :
Vijay Sethupathi
Vijay Sethupathi

Vijay Sethupathi Movie Maharaja in Chinese Box Office: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति की हालिया फिल्म ‘महाराजा’ ने अपनी जबरदस्त सफलता से साबित कर दिया कि भारतीय सिनेमा के लिए अब कोई भी सीमा नहीं है। इस फिल्म को पिछले साल जून में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी। फिल्म को मिली भारी सफलता के बाद इसे चीन में डब करके 29 नवंबर 2024 को रिलीज किया गया। इसके बाद फिल्म ने चीन में भी कमाल कर दिया है।

विजय ने रजनीकांत की ‘2.0’ को किया पीछे

चीन में रिलीज के बाद फिल्म को 40,000 स्क्रीनों पर दिखाया गया और दर्शकों से मिले पॉजिटिव रिएक्शन्स ने फिल्म की सफलता में चार चांद लगा दिए। महज तीन दिनों में ‘महाराजा’ ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया, जिससे ये तमिल सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। इसने राजनीकांत की ‘2.0’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने चीन में करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

---विज्ञापन---

‘महाराजा’ ने तमिल फिल्मों में बनाया कीर्तिमान

इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ‘महाराजा’ ने तमिल फिल्मों के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ये फिल्म अब सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी एक बड़ी हिट बन चुकी है। निर्माता अब जापान में भी फिल्म की सफलता की उम्मीद कर रहे हैं। इस फिल्म का शानदार सफर अभी भी जारी है और इसके लिए आगे और भी सफलता के दरवाजे खुलते दिखाई दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

कैसी है फिल्म की कहानी?

‘महाराजा’ एक थ्रिलर फिल्म है, जो एक नाई की कहानी को दर्शाती है जो एक अपराधी गिरोह के जाल में फंस जाता है। फिल्म में विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, ममता मोहंती और नटराजन सुब्रमण्यम जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं अदा की हैं। फिल्म के संवाद, अभिनय और निर्देशन की जमकर सराहना की गई है।

फिल्म को कई फिल्मी हस्तियों ने सराहा है, जिनमें राजनीकांत, विजय, ससिकुमार, एटली, कैटरीना कैफ जैसे नाम शामिल हैं। इन बड़े नामों ने फिल्म की सफलता में इजाफा करने का काम किया। इनकी सराहना से फिल्म को और भी मजबूती मिली और बॉक्स ऑफिस पर इसका परफॉर्मेंस और बेहतर हुआ। ‘महाराजा’ अब एक लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम हो रही है और ये अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है। इसके रिलीज के बाद से ये फिल्म दर्शकों के बीच एक नई उम्मीद बन चुकी है।

कुल मिलाकर ‘महाराजा’ ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा, बल्कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में अपनी पहचान बनाई है। इसकी सफलता ने साबित कर दिया है कि अच्छे कंटेंट को कोई सीमा नहीं होती और ये फिल्म उन दर्शकों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण बन गई है जो नई और दिलचस्प कहानियों की तलाश में रहते हैं। ‘महाराजा’ की सफलता से ये भी साफ किया है कि भारतीय सिनेमा अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Nomination में बड़ा उलटफेर, ‘धोखा’ देने वाली को मिला धोखा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 03, 2024 07:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें