बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म ने इस साल 14 फरवरी को रिलीज होकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है, जिसे हर तरफ से तारीफें मिली हैं। अब साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने ‘छावा’ को लेकर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद उन्हें ‘गुस्सा’ आया। वह औरंगजेब से मिलकर उन्हें जोरदार थप्पड़ मारना चाहते हैं।
एक्टर को आया था गुस्सा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय देवरकोंडा हैदराबाद में सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के वीकेंड प्री-रिलीज कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान बातचीत में उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ पर अपना रिएक्शन दिया। विजय ने बताया कि उन्हें विक्की कौशल और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ देखने के बाद बहुत ज्यादा गुस्सा आया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: जाट’-‘केसरी 2’ के बीच चुपचाप 794 करोड़ कमा ले गई ये हॉरर फिल्म, आपने देखी क्या?
औरंगजेब को मारना है थप्पड़
जब विजय देवरकोंडा से पूछा गया कि क्या वह अतीत में जाकर किसी से मिलना चाहते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि ‘मैं अंग्रेजों से मिलना चाहता हूं और उन्हें जोरदार थप्पड़ मारना चाहता हूं। मैंने विक्की कौशल की छावा देखी। इस फिल्म ने मुझे गुस्सा दिला दिया। मैं शायद औरंगजेब को भी दो-तीन थप्पड़ मारने का मौका हासिल करूंगा। मैं ऐसे ही कई दूसरे लोगों से मिलना चाहूंगा। मैं फिलहाल यही सोच सकता हूं।’
सूर्या का क्या था रिएक्शन?
विजय देवरकोंडा के अलावा जब सूर्या से यही सवाल पूछा गया कि वह अतीत में जाकर क्या करना चाहेंगे? इस पर सुपरस्टार ने जवाब दिया कि ‘मुझे किसी की याद नहीं आती है। मुझे नहीं पता मैं किसके लिए अतीत में जाऊंगा।’ जब विजय देवरकोंडा से पूछा गया कि वह अतीत में जाकर श्रीदेवी, विजयशांति या राम्या कृष्णन के साथ काम करना चाहेंगे? इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि वह सिमरन, ज्योतिका और सोनाली बेंद्रे के साथ काम करना चाहेंगे।