---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Vijay 69 First Poster: साइकिल चलाते नजर आए अनुपम खेर, ‘विजय 69’ का पहला पोस्टर रिलीज

Vijay 69 First Poster: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली फिल्म ‘विजय 69’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। हाल ही में यश राज फिल्म्स ने फिल्म ‘विजय 69’ के पोस्टर को रिलीज किया है, जिसमें अनुपम खेर एक साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही ये फिल्म ओटीटी पर […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 5, 2023 12:42
Vijay 69 First Poster
Vijay 69 First Poster

Vijay 69 First Poster: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली फिल्म ‘विजय 69’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

हाल ही में यश राज फिल्म्स ने फिल्म ‘विजय 69’ के पोस्टर को रिलीज किया है, जिसमें अनुपम खेर एक साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘विजय 69’ का पहला पोस्टर रिलीज

फिल्म ‘विजय 69’ के पोस्टर को यश राज ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि- ”यह मजेदार होने वाली है, विशेष सवारी! हमें घोषणा करते हुए खुशी हो रही है यश राज एंटरटेंमेंट की तीसरी परियोजना Vijay 69 ओटीटी के लिए एक डिफरेंट स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है। ये एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है।”

Vijay 69 First Poster

Vijay 69 First Poster

साइकिल चलाते नजर आए अनुपम खेर

इसके साथ ही अपकमिंग फिल्म ‘विजय 69’ के पोस्टर को खुद अनुपम खेर ने भी शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि- ”69 साल का युवा होना अच्छा है! मैं अभिनय करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं YRFEnt Vijay69 इन लीड: ओटीटी के लिए एक डिफरेंट स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। आइए शो को सड़क पर ले जाएं! मेरा 537वां!”

Vijay 69 First Poster

Vijay 69 First Poster

ओटीटी पर रिलीज की जाएगी फिल्म

बता दें कि फिल्म ‘विजय 69’ में अनुपम खेर एक ऐसे शख्स का रोल निभा रहे हैं, जो अपनी उम्र के 69वें साल में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। बताते चलें कि अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 का निर्माण वाईआरएफ के होमग्रोन मनीष शर्मा ने किया है, जिन्होंने पहले बैंड बाजा बारात का निर्देशन किया था। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे, जो इससे पहले वाईआरएफ के साथ मेरी प्यारी बिंदु का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

First published on: May 05, 2023 12:42 PM

संबंधित खबरें