---विज्ञापन---

Vidya Balan स्टेज पर Madhuri Dixit के सामने गिरीं पर ऐसे संभलीं… डांस परफार्मेंस पर बजीं तालियां

Vidya Balan: इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले इसका गाना 'अमी जे तोमार ' रिलीज हुआ, जिसके इवेंट में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दिया।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 26, 2024 07:36
Share :
Vidya Balan, Madhuri Dixit
Vidya Balan, Madhuri Dixit

Vidya Balan: इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। दिवाली के मौके पर फिल्म होनी है। हाल ही में मुंबई में एक इवेंट हुआ, जिसमें अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘अमी जो तोमार 3.0’ रिलीज हुआ। इस दौरान विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस किया। हालांकि, इस इवेंट में विद्या की खूब वाहवाही भी हुई। आइए जानते हैं कैसे?

स्टेज पर गिरीं विद्या बालन

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि जब स्टेज पर दोनों एक्ट्रेसेस डांस कर रही थी, तो उस वक्त अचानक से विद्या बालन का पैर फिसला और वो गिर गईं, लेकिन गिरने के बाद भी विद्या ने खुद को बेहद समझदारी से संभाला और किसी को ऐसा फील नहीं होने दिया कि वो गिरी हैं। विद्या के गिरने से जहां फैंस चिंता में आ गए थे, तो उनकी सूझबूझ देखकर लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध दिए। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यूजर्स ने की तारीफ

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि विद्या ने खुद को बेहद शानदार तरह से संभाला। दूसरे यूजर ने लिखा कि और ये एक डांसर की पॉजिटिव साइड की पहचान होती है। तीसरे यूजर ने कहा कि विद्या ने खुद को जिस तरह से संभाला, वो सच में कमाल था। एक और यूजर ने लिखा कि गिरते हुए खुद को संभालना सच में एक शानदार कला है। इस तरह कमेंट्स करके यूजर्स अब एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।

ब्लैक कलर की साड़ी में दिखीं विद्या 

इस दौरान अगर दोनों के लुक की बात करें तो विद्या बालन ने ब्लैक कलर की साड़ी कैरी की हुई थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस साड़ी का बॉर्डर चौड़ा और गोल्डन कलर का है। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मांग में गोल्डन कलर का मांग टीका और बालों का बन बना रखा था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी।

माधुरी भी लगीं बला की खूबसूरत

वहीं, अगर माधुरी की बात करें तो वो भी बला की खूबसूरत लग रही थी। जी हां, एक्ट्रेस ने इस इवेंट के लिए ग्रीन कलर का लहंगा और मरून कलर की कामदार कढ़ाई वाली चोली पहने दिखीं। इसके अलावा गले में पतला-सा हार और ओपन हेयर में माधुरी बेहद खूबसूरत लगीं। लोगों ने दोनों हसीनाओं की जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर दोनों के डांस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Akansha Ranjan Kapoor कौन? क्रिकेटर संग उड़ी डेटिंग की अफवाह, आलिया से खास रिश्ता

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 26, 2024 07:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें