बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन को हर तरह की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वो आखिरी बार भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं, लेकिन क्या वो विदेशी फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं? हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो दुनियाभर की फिल्मों में भी दमदार रोल करना चाहती हैं।
डेडलाइन को दिए गए इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि वो किस तरह के किरदार निभाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे एडोलसेंस में थेरेपिस्ट वाला किरदार बहुत पसंद आया। मैं ऐसा ही कुछ करना चाहती हूं। मुझे कॉमेडी करना अच्छा लगता है। ‘द रेजीम’ में केट विंसलेट का काम मुझे बहुत अच्छा लगा। निकोल किडमैन और रीज विदरस्पून जो काम कर रही हैं, वो भी मुझे बहुत पसंद हैं।”
महिला प्रधान फिल्मों पर विद्या बालन की बात
विद्या ने अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘पा’ में उन्होंने एक सिंगल मदर का रोल किया था, जिसका बेटा एक गंभीर बीमारी प्रोजेरिया से पीड़ित था। शकुंतला देवी में उन्होंने एक ऐसी महिला का रोल किया, जो अपने तेज दिमाग के लिए दुनिया भर में मशहूर थीं। तुम्हारी सुलु में उन्होंने एक घरेलू महिला का किरदार निभाया, जो रात को रिश्ते संबंधी सलाह देने वाले रेडियो शो की रेडियो जॉकी बनती हैं।
विद्या ने कहा, “इन फिल्मों में मुझे कुछ नया करने का मौका मिला। हर किरदार खास था, और फिल्में भी मजेदार और दिलचस्प थी।”
विद्या बालन की नई फिल्में
विद्या हाल ही में भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी थीं। ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी और हिट रही थी। इससे पहले वो ‘दो और दो प्यार’ नाम की रोमांटिक कॉमेडी में दिखी थीं, जिसमें प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज और सेंथिल राममूर्ति जैसे कलाकार भी थे। इस फिल्म का निर्देशन शीरषा गुहा ठाकुरता ने की है।
ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala के जाने के बाद कितने बदल गए पिता? तीसरी बरसी से पहले छलका दर्द