Netflix Movie: बात जब सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों की आती है, तो साउथ फिल्मों का कोई जवाब नहीं है। ऐसी ही एक फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसमें एक-एक सेकंड पर सस्पेंस की ओवरडोज है। पूरी फिल्म आपको सीट से उठने नहीं देगी क्योंकि फिल्म का क्लाइमैक्स आपकी सोच से बिल्कुल विपरीत है। सस्पेंस का निचोड़ निकाल कर रख देने वाली इस फिल्म का नाम ‘विदामुयार्ची’ (Vidaamuyarchi) है, जो पिछले साल 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा रही है।
‘विदामुयार्ची’ की स्टाककास्ट
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘विदामुयार्ची’ में साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) नजर आए हैं, जबकि उनके अपोजिट एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) हैं। उनके अलावा फिल्म में अर्जुन सरजा (Arjun Sarja), रेजिना कैसेंद्रा (Regina Cassandra) और आरव (Arav) जैसे स्टार्स अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म काे मगिज थिरुमेनी ने लिखा और डायरेक्ट किया है।
2025 best movie📈🔥 #VidaaMuyarchi
Waiting for next #GoodBadUgly ❤️🔥pic.twitter.com/fPUHTqAp2B
---विज्ञापन---— TIGER KA HUKUM (@tiger_ka_hukum) March 8, 2025
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘विदामुयार्ची’ की कहानी एक शादीशुदा कपल अर्जुन (अजीत कुमार) और कायल अर्जुन (तृषा कृष्णन) से शुरू होती है, जिनकी शादी को 12 साल हो चुके हैं। कायल अपने पति से तलाक लेना चाहती है क्योंकि उसे किसी और से प्यार हो गया है। अपने रिश्ते को एक मौका देने के लिए अर्जुन, कायल को लेकर अजरबैजान के लिए निकलता है। अजरबैजान से कई किलोमीटर पीछे बीच सूनसान सड़क पर कुछ गुंडे उनका पीछा करते हैं और मौका देखकर कार खराब कर देते हैं। इस दौरान कायल को पेट्रोल पंप स्थित मॉल में एक शादीशुदा महिला मिलती है, जो उससे कहते है कि उसका पति ट्रक से उन्हें एक कैफे तक ले जाएगा जहां से वह आगे का रास्ता तय कर सकते हैं।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह शादीशुदा कपल सिर्फ कायल को अपने साथ ले जाते हैं। कुछ घंटे बाद अर्जुन अपनी कार से उसी कैफे पहुंचता है, जहां उन कपल ने कायल को ले जाने की बात कही थी। वहां उसे पता चलता है कि उसकी बीवी यहां आई ही नहीं थी। वह लोगों से पूछता है लेकिन पुलिस भी उसकी मदद नहीं करती। अपनी पत्नी को बचाने के लिए अर्जुन कई जोखिम उठाता है और तभी उसे एक खतरनाक गैंग के बारे में पता चलता है। वह कायल को बचा पाता है या नहीं ये फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस है।
यह भी पढ़ें: Video: Salman-Shahrukh की ‘ऑनस्क्रीन’ मां का 22 साल बाद कमबैक, बंगाली फिल्म में आएंगी नजर
इस अमेरिकन फिल्म की रीमेक
‘विदामुयार्ची’ 1997 की अमेरिकी फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का हिंदी रीमेक है। इसे IMDb पर 10 में से 6.9 की रेटिंग मिली है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को पहले ‘पोंगल’ के दौरान रिलीज किया जाना था लेकिन किसी वजह से फिल्म की रिलीज टल गई थी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है।
‘विदामुयार्ची’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘विदामुयार्ची’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर तमिलनाडु में 25.50 करोड़ रुपये से खाता खोला था। दूसरे दिन इसकी कमाई में करीब 60% गिरावट दर्ज की गई। हालांकि अपने पहले ही हफ्ते में फिल्म ने इसने 71 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली। वर्ल्डवाइड ‘विदामुयार्ची’ ने 135 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है।