---विज्ञापन---

छावा’ से जुड़ा हर सीन एक चुनौती था, विक्की ने बताई शूटिंग की कहानी

Vicky Kaushal: विक्की कौशल अपनी नई फिल्म 'छावा' में संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 7 महीने तक बहुत मेहनत की। इस दौरान उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी। फिल्म का मकसद एक महान योद्धा की कहानी लोगों तक पहुंचाना है। आइए जानते हैं विक्की ने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की और क्यों फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Feb 4, 2025 19:33
Share :
Chhaava
Chhaava

Vicky Kaushal: राज मंदिर सिनेमा में फैंस की भीड़ उमड़ी और सबकी नजरें स्टेज पर टिकी थीं। अचानक एक गूंजती हुई आवाज आई “खम्मा घणी, जयपुर” और पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। यह कोई और नहीं, बल्कि विक्की कौशल थे, जो अपनी फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए आए थे। केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट के अनुसार, यह सिर्फ एक फिल्म का प्रमोशन नहीं था, बल्कि संभाजी महाराज की वीरगाथा को पर्दे पर जीवंत करने की कहानी है। 7 महीने की कठिन मेहनत, घुड़सवारी, तलवारबाजी और 25 किलो वजन बढ़ाने की चुनौती, आखिर इस किरदार के लिए विक्की ने क्या-क्या किया? जानिए पूरी कहानी

Chhaava

---विज्ञापन---

खम्मा घणी, जयपुर

विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राज मंदिर सिनेमा में फिल्म का ‘पृथ्वी थीम’ प्रोमो लॉन्च किया। इस खास मौके पर उन्होंने राजस्थानी अंदाज में “खम्मा घणी जयपुर..” कहकर फैंस का अभिवादन किया। उनके इस अंदाज को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं और उनका स्वागत किया। जयपुर और राज मंदिर सिनेमाघर उनके लिए खास हैं, क्योंकि उन्होंने यहां पहले भी अपनी फिल्मों का प्रमोशन किया है।

Chhaava

---विज्ञापन---

विक्की ने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की

विक्की कौशल ने बताया कि छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाना उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी। इस भूमिका के लिए उन्होंने 7 महीने की कड़ी तैयारी की। उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया, घुड़सवारी सीखी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया। उनके अनुसार, यह किरदार सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं था, बल्कि इसे निभाने के दौरान उन्हें मराठा योद्धाओं की वीरता और बलिदान को करीब से महसूस करने का मौका मिला।

Chhaava

14 फरवरी को क्यों रिलीज हो रही है ‘छावा’?

फिल्म वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। जब विक्की से पूछा गया कि फिल्म रिलीज के लिए इसी खास दिन को क्यों चुना गया, तो उन्होंने कहा “प्यार सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है। यह अपने देश, इतिहास और जनता के प्रति भी होता है।” इस फिल्म के जरिए वह एक ऐतिहासिक योद्धा की कहानी दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं, जो अपने कर्तव्य और मातृभूमि के लिए लड़ता रहा।

Chhaava

पुरानी फिल्मों से लिया कोई संदर्भ?

ऐतिहासिक फिल्मों की बात करें तो ‘जोधा अकबर’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्में पहले ही बन चुकी हैं, लेकिन विक्की ने बताया कि उन्होंने इन फिल्मों से कोई संदर्भ नहीं लिया। उनका मकसद था कि संभाजी महाराज को नए और अलग अंदाज में प्रस्तुत किया जाए। वह चाहते थे कि यह किरदार अलग दिखे और दर्शकों को नया अनुभव दे।

Chhaava

क्या राजनीति में आएंगे विक्की?

जब विक्की कौशल से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में राजनीति में कदम रखेंगे, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा “अभी तो फिल्म इंडस्ट्री में मुझे सिर्फ 10 साल हुए हैं। अभी बहुत कुछ करना बाकी है।” उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वह सिर्फ अभिनय पर ध्यान देना चाहते हैं और दर्शकों को बेहतरीन फिल्में देना उनका मुख्य लक्ष्य है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 04, 2025 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें