Katrina Kaif Birthday: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके पति विक्की कौशल बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं। कैटरीना पर विक्की का प्यार उमड़ता हुआ सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहा है। अब विक्की कौशल ने अपनी वाइफ के लिए सोशल मीडिया पर भी एक बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखकर सिर्फ कैटरीना कैफ ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी दीवाने हो गए हैं।
विक्की ने कैटरीना को किया बर्थडे विश
आपको बता दें, विक्की कौशल ने कैटरीना की 4 तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस का क्यूट और हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। साथ ही 2 फोटोज में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का कोजी रोमांस भी देखने को मिल रहा है। एक फोटो में विक्की बेहद प्यार से अपनी वाइफ को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। तो दूसरी फोटो में ये कपल खूबसूरत सी लोकेशन पर बैठकर व्यू एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान कैटरीना कैफ बेहद प्यार से अपने पति को निहार रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कैटरीना की नजरें उनके पति के चेहरे से हट ही नहीं रहीं।
कैटरीना और विक्की की कोजी फोटोज वायरल
अब इन हसीन फोटोज को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में बर्थडे गर्ल पर सबके सामने प्यार भी लुटाया है। विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, ‘हैलो बर्थडे गर्ल! आई लव यू।’ अब विक्की कौशल का वाइफ के लिए शेयर किया बर्थडे पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कोई एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहा है तो कोई विक्की की तारीफ कर रहा है। कुछ फैंस का कहना है कि कैटरीना लकी हैं, तो कुछ लोग बोल रहे हैं कि विक्की कौशल लाइफ में जीत गए।
पोस्ट देख फैंस हुए खुश
इन दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना हुआ है। फैंस इन दोनों को बेस्ट कपल बता रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग कमैंट्स में सलमान खान के लिए दुख जताते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 4 साल पूरे होने वाले हैं। अभी भी इन दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस वैसे ही फिदा हैं, जैसे शुरुआत में थे।