---विज्ञापन---

‘सैम बहादुर’ बनने की तैयारी में जुटे Vicky Kaushal, मेघना गुलजार करेंगी निर्देशन

मुंबई: ‘सरदार उधम’ स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब एक और दमदार किरदार में ढलने के लिए कमर कस चुके हैं। विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में थे और अब उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये घोषणा की कि […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Jul 31, 2022 15:45
Share :

मुंबई: ‘सरदार उधम’ स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब एक और दमदार किरदार में ढलने के लिए कमर कस चुके हैं। विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में थे और अब उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Vicky Kaushal starts Sam Bahadur preparation) की तैयारी शुरू हो गई है और तस्वीरों में फिल्म का रीडिंग सेशन की कुछ झलकियां साझा की। विक्की के पोस्ट में पूरी टीम को पूरे दिल से भाग लेते हुए देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

एक्टर ने शूटिंग शुरू करने से पहले इन कीमती पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें विक्की के साथ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ​​और मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) भी रीडिंग सेशन का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं।

तस्वीरों में विक्की अपनी सफेद शर्ट में अपने को-एक्टर्स को देखकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि फातिमा पढ़ने में व्यस्त हैं, और सान्या का भी ध्यान स्क्रिप्ट में है। पहली तस्वीर में विक्की को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों में एक बड़े हॉल में पूरी टीम को साथ बैठकर तैयारियों का हिस्सा बनते देखा जा सकता है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक साथ पढ़ना, एक कहानी जिसे बताने के लिए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। एक सैनिक और एक सज्जन की। हमारे सैमबहादुर।”

‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) सैम मानेकशॉ की कहानी है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना में सेनाध्यक्ष थे।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Jul 31, 2022 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें