Kesari Chapter 2 Vicky Kaushal Role: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की शुरुआत में ही दर्शकों को एक खास नाम दिखाई देता है—विक्की कौशल। जी हां, फिल्म की ओपनिंग क्रेडिट्स में विक्की का नाम देखकर लोग चौंक गए और सोच में पड़ गए कि आखिर उन्होंने इस फिल्म में क्या किया है।
दरअसल, ‘केसरी चैप्टर 2’ एक कोर्टरूम ड्रामा है जो जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है। इस दर्दनाक ऐतिहासिक घटना को निर्देशक करण सिंह त्यागी ने बड़े ही संवेदनशील अंदाज में पर्दे पर उतारा है। फिल्म की कहानी ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ किताब पर आधारित है, जिसे रघु पलाट और पुष्पा पलाट ने मिलकर लिखा है।
विक्की कौशल ने निभाई अहम भूमिका
हालांकि विक्की कौशल फिल्म में नजर नहीं आते, लेकिन उनकी आवाज फिल्म की जान बन गई है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को विक्की की आवाज में सुनना दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है। फिल्म के शुरुआती हिस्से में जब अंग्रेज जनरल डायर अपने सैनिकों के साथ निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाता है, उस सीन को विक्की की दमदार और भावुक नैरेशन और भी प्रभावशाली बना देती है। उनकी आवाज दर्शकों को उस दर्दनाक घटना के और करीब ले जाती है।
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में आए विक्की
फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में विक्की कौशल खुद शामिल हुए थे। फिल्म देखने के बाद विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की और लिखा, ‘एक अनसुनी कहानी, बेहद सच्चाई और ईमानदारी से पेश की गई है। करण सिंह त्यागी का ये निर्देशन शानदार है।’ उन्होंने फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की और दर्शकों से इसे मिस न करने की अपील भी की।
फिल्म को मिल रही है सराहना
फिल्म की शुरुआत से लेकर आखिर तक ‘केसरी चैप्टर 2’ दर्शकों की भावनाओं को झकझोर देती है। शुरुआती 10 मिनट की कोरियोग्राफी और नरसंहार का सीन दिल को दहला देने वाला है। कोर्टरूम में फिल्म का असली ड्रामा सामने आता है, जहां भारत बनाम ब्रिटिश सरकार की बहस होती है। आर. माधवन और अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग, और अनन्या पांडे का भावनात्मक पक्ष भी लोगों को पसंद आ रहा है।
अक्षय का मोनोलॉग बना हाईलाइट
फिल्म के आखिर 10 मिनट में अक्षय कुमार का मोनोलॉग फिल्म का सबसे दमदार हिस्सा बनता है। उनका भाषण ना सिर्फ फिल्म की आत्मा को दर्शाता है, बल्कि निर्देशक की मंशा और क्रांति की भावना को भी पूरी ताकत से उजागर करता है।
‘केसरी चैप्टर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इतिहास का ऐसा पन्ना है जिसे हर भारतीय को देखना और समझना चाहिए। विक्की कौशल की आवाज, अक्षय की एक्टिंग और निर्देशक की कहानी कहने की शैली- तीनों ने मिलकर इसे एक यादगार अनुभव बना दिया है।