Vicky Kaushal Chhaava Look Reveal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिन के अंदर 100 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। इस बीच विक्की कौशल के मेकअप आर्टिस्ट ने एक्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये तस्वीर फिल्म ‘छावा’ के क्लाइमैक्स की है, जिसमें एक्टर को जंजीर से जकड़े हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें विक्की को काफी आक्रामक लुक में देखा जा सकता है।
बुरी तरह से जख्मी दिखे विक्की कौशल
विक्की कौशल की इस तस्वीर को प्रीतिशील सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रीतिशील ने ही फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए एक्टर के इस लुक को तैयार किया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल के शरीर से नकली खून बह रहा है। इसके अलावा उनके शरीर पर नकली गोश्त के टुकड़े लटक रहे हैं। एक्टर का पूरा शरीर बुरी तरह से जख्मी नजर आ रहा है। दरअसल, विक्की कौशल ने क्लाइमैक्स के लिए प्रोटेस्ट मेकअप का इस्तेमाल किया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उड़ा चुकीं गर्दा, Chhaava पर क्या प्रतिक्रिया?
पोस्ट के साथ दिया ये कैप्शन
प्रीतिशील सिंह ने विक्की कौशल की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘खूनी, फिर भी अपराजित: छत्रपति संभाजी महाराज की शाश्वत आत्मा। #छावा पर हमारे काम का। #BTS@vickykaushal09, जिन्होंने अपने पहले प्रमुख कृत्रिम परिवर्तन को एक सच्चे शेर के साहस के साथ पूरा किया!’
यूजर्स कर रहे लुक की तारीफ
उधर, विक्की कौशल की तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस एक्टर के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो मेकअप है पर छत्रपति संभाजी महाराज ने मंजर देखा होगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया काम।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये देखकर आप समझ सकते हैं कि राजा को कितनी परेशानी हुई होगी…।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अविश्वसनीय काम!!! मेकअप टीम को सलाम। जय शंभूराजे!!!’
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 14 फरवरी, शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये से खाता खोला था। दूसरे दिन वीकेंड पर 37 करोड़ रुपये कमाए जबकि तीसरे दिन 48.5 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया है। इस तरह से विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 116 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।