बॉलीवुड के उभरते सितारे विक्की कौशल आज लाखों दिलों की धड़कन हैं, लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं रहा। विक्की का जन्म मुंबई की एक चॉल में हुआ था जहां उनका परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। हालांकि उनके पिता शाम कौशल बॉलीवुड के फेमस स्टंट डायरेक्टर थे फिर भी विक्की को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
2015 में किया डेब्यू, मिला लोगों का प्यार
विक्की कौशल ने साल 2015 में फिल्म मसान से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके ऐक्टिंग को खूब सराहा गया और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। विक्की की एक्टिंग में गहराई और सच्चाई है जिसने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, सर्दार उधम, राजी और संजू जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी टैलेंट का लोहा मनवाया।
संघर्ष से भरा रहा सफर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, ऑडिशन आपको आपकी असली औकात दिखाते हैं। इतने सारे टैलेंटेड लोग होते हैं कि आप सोचते हैं, ‘मैं क्यों?’ उन्होंने आगे कहा लोग मेरी सफलता देखते हैं लेकिन इसके पीछे की मेहनत और संघर्ष को कोई नहीं जानता।
एक आईटी कंपनी से एक्टिंग तक का रास्ता
विक्की ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और एक आईटी कंपनी के साथ टूर पर गए थे। लेकिन वहां उन्हें एहसास हुआ कि उनका असली प्यार एक्टिंग है। इसके बाद उन्होंने किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से ऐक्टिंग सीखा और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया।
कटरीना कैफ से शादी बनी सुर्खियां
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की शादी दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और दोनों को लोग ‘कपल गोल्स’ के रूप में देखते हैं।
कमाई और नेटवर्थ
आज विक्की कौशल की कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ रुपये है। उनके इनकम का मुख्य स्रोत फिल्मों में अभिनय और ब्रांड एंडोर्समेंट है।