सिनेमा जगत से बुरी खबर सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है. उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में किया गया. हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन खबरों में बताया जा रहा है कि उम्र से संबंधित समस्याओं से जूझ रही थीं.
दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थीं. उनके पति फिल्म निर्माता वी. शांताराम थे. उनकी मौत की खबर आने के बाद से ही इंडस्ट्री में निधन की खबर से सिनेमा जगत में एक शोक का माहौल है. संध्या अपने आप में ही एक लीड एक्ट्रेस थीं. उन्हें मराठी क्लासिक ‘पिंजरा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. इससे उन्हें ना केवल इंडस्ट्री में बल्कि जहान में पॉपलैरिटी हासिल हुई थी. इसमें उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली थी. इसके साथ ही उन्होंने ‘दो आंखें बारह हाथ’ में अभिनय और डांस से सबका दिल जीत लिया था.
यह भी पढ़ें: मां को रखा पास, भाई ने किया होने वाले बहनोई का तिलक, देखें अंशुला कपूर की सगाई की INSIDE PHOTOS
इंडस्ट्री में शोक की लहर, मधुर भंडारकर ने दी श्रद्धांजलि
संध्या शांताराम के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इसी बीच डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अचानक संध्या शांताराम के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. पिंजरा, दो आंखें बारह हाथ, नवरंग और झनक झनक पायल बाजे जैसी फिल्मों के लिए उन्हें याद रखा जाएगा. उनकी अद्भुत प्रतिभा और मंत्रमुग्ध कर देने वाली डांस स्किल ने सिनेमा जगत में एक अमिट छाप छोड़ी है. ओम शांति.’
यह भी पढ़ें: ‘किसी के परिवार को बर्बाद कर देना…’, संजय कपूर की बहन का खुलासा, प्रिया सचदेव से शादी के खिलाफ थे पापा