नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) एक बार फिर से पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के लिए अपनी नई फिल्म ‘भेड़िया’ के साथ आ गए हैं। कृति सेनन और दीपक दोबरीयाल जैसे कलाकारों से भरी पड़ी इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस ट्रेलर को लॉन्च भी बेहद खास दिन किया गया है। दरअसल आज ही के दिन वरुण धवन को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं और इस उपलब्धी पर उन्होंने फैंस को तोहफा दिया है।
अभी पढ़ें – साजिद खान को Bigg Boss में रखना चाहिए या नहीं… Internet सनसनी उर्फी जावेद ने कर दी ये डिमांड
आम आदमी से इच्छाधारी भेड़िया बने वरुण धवन
जियो स्टूडियो द्नवारा यू ट्यूब पर डाले गए इस ट्रेलर की शुरूआत वरुण धवन के सोते हुए सीन से होती है, जिसके बाद जानवरों की डॉक्टर की भूमिका निभा रहीं कृति सेनन और वरुण के दोस्त उन्हें उठाने की कोशिश करते नज़र आते हैं,लेकिन डरते भी है। ट्रेलर में मजेदार डायलॉग है, कॉमेडी है। फिल्म में आपको काफी मजेदार सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। आप देखेंगे की कैसे एक आम आदमी का किरदार निभा रहें वरुण अचानक इच्छाधारी भेड़िया बन सबका दिल जीत लेते हैं।
3डी में इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट द्वारा लिखी गई इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म देश भर में 25 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में खतरनाक सीन्स दिखाए गए हैं और बढ़िया ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इनका दर्शकों को पूरा आनंद देने के लिए फिल्म 3डी में रिलीज की जाएगी। हालांकि जो लोग इसे 3डी में नहीं देखना चाहते वे इसे 2डी में भी देख सकते हैं।
इस फिल्म में पहली बार कृति सेनन और वरुण धवन एक साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किा है। उन्होंने इससे पहले स्त्री, चोर निकल के भागा और आबा जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।