Varinder Singh Ghuman: त्योहारों का सीजन चल रहा है, लेकिन इस खुशी के मौके पर अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मण के निधन ने हर किसी को मायूस कर दिया है. वरिंदर घुम्मण के निधन से परिवार और उनके चाहने वालों पर दुखों का पहाड़-सा टूट पड़ा है. अभिनेता के अंतिम दर्शन करने के लिए जनसैलाब उमड़ा और अब वो पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं.
दिल का दौरा पड़ने की वजह से वरिंदर घुम्मण का निधन हो गया. वरिंदर घुम्मण को उनके बेटे ने मुख्ग्नि दी है. इस दौरान उनकी पत्नी का हाल बेहद बुरा नजर आया. करवा चौथ के मौके पर पिता की मौत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया और वो अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोईं. वरिंदर घुम्मण के निधन से पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.