Vanvaas X Review: अनिल शर्मा ने पिछले साल ‘गदर 2’ लाकर दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। इस साल 2024 के आखिरी महीने में वह ‘वनवास’ लेकर आए। नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर यह फिल्म आज 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने नाना पाटेकर की वनवास को 10 में से 100 नंबर दिए हैं। वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट एपिसोड देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर ‘वनवास’ को कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे तारीफ
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘वनवास’ को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म देखकर तो मेरी आंखों में आंसू आ गए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेरे मुंह से सिर्फ एक शब्द ही निकलेगा कि मेरे रोंगटे खड़े हो गए।’
नवनीत मूंदड़ा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अनिल शर्मा का, #वनवासनाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत यह फिल्म एक दुर्लभ सिनेमाई रत्न है जो एक दशक में एक बार सामने आता है। यह पारिवारिक ड्रामा पारिवारिक मूल्यों के लोकाचार की खोज करता है और बच्चों की देखभाल करने के महत्व को मार्मिक रूप से रेखांकित करता है।’
VANVAAS – MASTERPIECE 🌟🌟🌟🌟
---विज्ञापन---Anil Sharma’s, #VANVAAS, starring Nana Patekar and Utkarsh Sharma, is a rare cinematic gem that surfaces once in a decade.
This family drama explores the ethos of familial values and poignantly underscores the significance of taking care of… pic.twitter.com/ZtTBxSfezx
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) December 19, 2024
No fear, Veeru Volunteer will be in cinemas – TOMORROW!🥳🤩
Experience Veeru’s quirks on the big screen with your family.#Vanvaas advance booking open, book your tickets now!
🔗: https://t.co/PBEhfNKcM0 @khushsundar @Anilsharma_dir @1020_suman @iutkarsharma @rajpalofficial… pic.twitter.com/0AxHWlSmDN— Nana Patekar (@nanagpatekar) December 19, 2024
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दर्शक नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ देख रहे हैं। फिल्म को देखते हुए सभी की आंखें नम हैं। यहां देखें अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन…
Early reviews of #Vanvaas have come in! Audience are calling it a 100 out of 10! #Vanvaas starring #NanaPatekar and #UtkarshSharma is slated to release tomorrow in theatre! Book your tickets now pic.twitter.com/OZyHaEiet4
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 19, 2024
क्या है वनवास की कहानी
बता दें कि अनिल शर्मा की डायरेक्टेड फिल्म ‘वनवास’ एक बुजुर्ग पिता दीपक त्यागी (नाना पाटेकर) की कहानी को दिखाती है, जो मानसिक रूप से परेशान है क्योंकि उसके कलयुगी बेटे और बहू उससे छुटकारा पाना चाहते हैं। दोनों ही अपने पिता को छोड़कर चले जाते हैं। दूसरी तरफ दीपक अपने परिवार को ढूंढने में लग जाता है, तभी उसकी मुलाकात वीरू (उत्कर्ष शर्मा) से होती है। कैसे दोनों की दोस्ती होती है और वीरू किस तरह दीपक त्यागी को उसके परिवार से मिलवाता है। यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
गौरतलब है कि फिल्म ‘वनवास’ के जरिए नाना पाटेकर ने फिल्मी पर्दे पर दमदार वापसी की है। उनकी एक्टिंग से दमदार पहले से है। इस फिल्म में नाना पाटेकर ने दर्शकों को भी इमोशनल कर दिया है। वहीं अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ‘गदर’ और ‘गदर 2’ के बाद दोबारा इस फिल्म में दिखाई देंगे।