Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) की इस साल की शुरआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई। साल शुरू होते ही उर्फी की तबियत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल के बिस्तर पर अपना न्यू ईयर मानना पड़ा। उसके बाद भी उर्फी कुछ खास एक्टिव नजर नहीं आईं। पहले जितनी जल्दी-जल्दी वो कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करती थीं अब लगता है उनकी रफ्तार कुछ धीमी हो गई है। काफी वक्त के बाद अब उनके दीदार हो रहे हैं। ऐसे में अब उर्फी जावेद के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। उर्फी का नया लुक अब सामने आ गया है। खुद एक्ट्रेस ने अब अपना लेटेस्ट वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Sushant Divgikar के बॉयफ्रेंड का चेहरा हुआ रिवील, Nick Jonas के बाद ये हैं अगले जीजू!
अब उर्फी ने क्या पहन लिया?
कभी रस्सी, कभी कंघी तो कभी घास लपेटने वालीं उर्फी अब एक नए अवतार में नजर आई हैं। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट से अपना नया वीडियो जारी कर दिया है। इसमें इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहना है जिसे देखकर आपकी भी रातों की नींद उड़ जाएगी। दरअसल, अब उर्फी जावेद अपने कपड़ों में तकिए लगाकर घूमती हुई नजर आ रही हैं। अपनी ड्रेस के अंदर उन्होंने जिस तरह से तकिए फिट किए हैं लोग उसका मतलब नहीं समझ पा रहे। सब यही सोच रहे हैं कि ये कौन- सा फैशन सेंस है जो सोशल मीडिया यूजर्स की समझ से परे है। किसी को भी उनका कपड़ों में तकिए अटकाने का कारण समझ नहीं आ रहा।
https://www.instagram.com/p/C29m8cTo3R0/?hl=en
वीडियो में दिखा अटपटा फैशन
वो ये सब कर के करना क्या चाहती हैं ये तो वहीं बता सकती हैं। भले ही उनके कुछ लुक्स सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हो लेकिन ये भी सच है कि उन्हें कई नामी हस्तियों ने सपोर्ट किया है। खुद फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता- उर्फी जावेद की तारीफों में कसीदे पढ़ चुकी हैं। इसके अलावा भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उर्फी को सपोर्ट दिखाया है। इंटरनेशनल स्टार्स ने भी उर्फी के चर्चे किए हैं। ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया ही नहीं इंटरनेशनल फेम भी हासिल हुआ है। लेकिन इस बार उनका ये लुक उन्हें भी समझ नहीं आएगा। इसके पीछे क्या मोटिवेशन है और क्या सोच है ये तो आपकी भी समझ से परे है। तो चलिए देखते हैं अब वायरल वीडियो पर यूजर्स का क्या कहना है।
यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘मैं दिल्ली सरकार से निवेदन करता हूं, मेरे हिस्से की 200 यूनिट बिजली में से 100 यूनिट इसको करंट के झटके लगाने के लिए इस्तेमाल करें।’ एक ने पूछा, ‘क्या हुआ यार कुछ नहीं मिला तो अब तकिए से काम चल रहा है।’ एक ने हंसते हुए कहा, ‘कैसे- कैसे लोग हैं।’ एक यूजर ने कहा, ‘बस बिस्तर की जरूरत है बाकी तो सब कुछ है।’ किसी ने कहा, ‘इसके दिमाग का इलाज करवाओं कोई।’ एक शख्स ने पूछा- ‘यार यह कैसा बिहेवियर है उर्फी?’ एक बोला, ‘इतना बड़ा सेनेटरी पैड।’ एक कमेंट आया, ‘क्या यार अब यही बाकी था।’ किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘सिर्फ बैकग्राउंड ही अच्छा है।’ कोई मजाक में बोला, ‘ये गद्दा साथ में ले लेती हूं जहां टाइम मिला वहां सो जाउंगी।’ एक यूजर ने ये भी पूछा है कि, ‘ये मुझे अस्पताल के बिस्तर की वाइब्स क्यों दे रहा है?’ उर्फी का लुक देख एक यूजर हंसते हुए बोला, ‘हे भगवान मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा।’