---विज्ञापन---

‘ये टांगे मुझे दे दे ठाकुर’, Urfi Javed का नया वीडियो देख क्यों बोले यूजर्स?

Urfi Javed New Video Out: उर्फी जावेद का नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है। इसे देखकर यूजर्स भी हैरान और परेशान हैं। इतना बोल्ड कंटेंट आपने अभी तक नहीं दिया होगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 16, 2023 20:28
Share :
Urfi Javed New Video Out
Image Credit: Instagram

Urfi Javed New Video Out: उर्फी जावेद (Urfi Javed) के अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक्ट्रेस का अब नया वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की आंखें न सिर्फ खुली रह गईं बल्की वो एक दम हैरान रह गए। जिसने भी उर्फी का लेटेस्ट वीडियो देखा उसके बाद वो स्पीचलेस हो गया। दरअसल, अपने अतरंगी लुक्स से सभी को हैरान करने वाली उर्फी ने अब जो कर दिखाया है उसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। अब उनके एक एक्सट्रीम बोल्ड वीडियो वायरल हो रहना है।

यह भी पढ़ें: OTT ने दी कई बेहतरीन सितारों को पहचान, अगर नहीं मिलता प्लेटफॉर्म आज भी होते ये गुमनाम

---विज्ञापन---

वायरल हुआ उर्फी का वीडियो

अगर वीडियो को आप देखे तो इसमें उर्फी बिना कपड़ों के कैमरा के सामने पोज़ दे रही हैं। इतना ही नहीं उन होने अपनी बॉडी को कवर करने के लिए किसी प्रोप का सहारा नहीं लिया बल्कि किसी की टांग की मदद से अपने प्राइवेट पार्ट्स को कवर किया है। उनका ये वीडियो देखकर अब सोशल मीडिया यूजर्स की भी आंखें बाहर आ गई है। ज्यादातर लोग इस वीडियो को वल्गर बताकर उर्फी की क्लास लगा रहे हैं। सभी का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह का कंटेंट जरा भी शोभा नहीं देता।

https://www.instagram.com/p/CztDsk0o5sF/?hl=en

---विज्ञापन---

वीडियो देख यूजर्स भी दंग

बता दें, जैसा कि नजर आ रहा है इस वीडियो की हाईलाइट ये टांगे हैं जिससे उर्फी ने खुद को कवर किया है। ऐसे में उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अगर शू सिंड्रेला को फिट बैठता है।’ अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। हर कोई इसी वीडियो को देखता नजर आ रहा है। सभी की जुबान पर इस वक्त बस उर्फी का ही नाम है। सभी मिलकर उन्हें ट्रोल करते दिखाई दें रहे है। ऐसे में इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘डर गई मैं एक सेकंड को बाय गॉड।’ एक शख्स ने कहा, ‘नीचे वाली लड़की – मैम प्लीज मुझे जाने दो।’ एक ने कमेंट किया, ‘कुछ भी मतलब गजब बेशर्मी है।’

यूजर्स के रिएक्शन

वहीं, एक कमेंट आया, ‘यही सैंडल अपने मुंह पर मार लो।’ एक यूजर ने फनी अंदाज़ा में कहा, ‘ये टांगे मुझे दे दे ठाकुर ये टांगे मुझे दे दे।’ किसी ने हैरानी से पूछा, ‘ये चाहती क्या है यार।’ एक ने सवाल किया, ‘किसकी टांगे उखाड़ लीं अब।’ दूसरे शख्स ने लिखा, ‘जस्ट लुकिंग लाइक आ जाओ दफा हो जाओ।’ आखिर में एक यूजर ने कमेंट किया, ‘उर्फी ने ये वीडियो डालके अपनी औकात बताई है।’ अब कुछ ऐसे ही रिएक्शन सोशल मीडिया पर इस देखने को मिल रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 16, 2023 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें