---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

चेहरा बिगड़ने पर चर्चा में आईं Urfi Javed, जानें कब-कब रहीं विवादों में?

Urfi Javed Controversies: उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपना सुजा हुआ चेहरा दिखाकर सभी को चौंका दिया है। इससे पहले वो कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज में रही हैं।चलिए जानते हैं, कब-कब उनके विवाद हुए हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 21, 2025 11:48
Urfi Javed
उर्फी जावेद का विवादों से है पुराना नाता। (Photo Credit- Instagram)

Urfi Javed Controversies: उर्फी जावेद ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर सभी को चौंका दिया। एक्ट्रेस ने अपने लिप फिलर्स हटवाए हैं और उनका चेहरा सूजकर ऐसा हो गया, जैसे उन्होंने कोई फनी फिल्टर लगाया हो। लिप फिलर हटवाने के बाद वो किसी कार्टून से कम नहीं लग रही हैं। ऐसे में इस वक्त सोशल मीडिया पर बस उन्हीं की चर्चा हो रही है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब उर्फी जावेद किसी कारण इतनी चर्चा में हैं। सूजे हुए चेहरे और अतरंगी कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के अलावा, उनके कई विवाद भी हो चुके हैं। विवादों की वजह से उर्फी जावेद कई बार सेंसेशन बनी हैं।

कश्मीरा शाह से उर्फी जावेद की लड़ाई

कश्मीरा शाह और उर्फी जावेद पब्लिक्ली एक-दूसरे की इज्जत की धज्जियां उड़ा चुकी हैं। कश्मीरा ने उर्फी को सिर्फ सोशल मीडिया पर मशहूर कह दिया था, इसके बाद उर्फी ने कश्मीरा की बेइज्जती कर दी थी और विवाद काफी बढ़ गया था। कश्मीरा ने उर्फी की शिक्षा पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा उर्फी के बार-बार एयरपोर्ट पर स्पॉट होने पर भी कश्मीरा ने ताना मारा था। उनका कहना था कि वो फ्लाइट नहीं लेती और पोज देकर वापस घर चली जाती हैं।

---विज्ञापन---

चाहत खन्ना से उर्फी जावेद का झगड़ा

चाहत खन्ना और उर्फी की कैट फाइट भी काफी मशहूर हैं। चाहत ने उर्फी के रिवीलिंग फैशन सेंस पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद उर्फी ने उन्हें याद दिलाया कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। उर्फी ने चाहत को गोल्ड डिगर, आंटी और ना जानें क्या-क्या बुलाया था। वहीं, चाहत खन्ना भी उन्हें ब्रेनलेस कहकर ट्रोल करती हुई नजर आई थीं।

एयरपोर्ट पर अंकल से भिड़ते हुए वीडियो वायरल

एक बार उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं और वो बैकलेस ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं। इस दौरान एक शख्स ने उनके कपड़ों को देखकर सबके बीच में उन्हें शर्मिंदा कर दिया था। उस शख्स ने कहा था कि भारत में इस तरह के कपड़े अलाउड नहीं हैं और उन पर इंडिया का नाम खराब करने का आरोप लगा दिया था। इसके बाद उर्फी भी उस शख्स से सबके सामने भीड़ गई थीं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

हिंदुस्तानी भाऊ से मिली धमकी

उर्फी जावेद ने जब कपड़ों के कारण लोगों का ध्यान खींचना शुरू किया था, तो उनके खिलाफ ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स, बल्कि कई सेलिब्रिटीज भी हाथ धोकर पीछे पड़ गए थे। हिंदुस्तानी भाऊ ने खुलेआम उर्फी जावेद को धमकी दे डाली थी और कहा था कि वो खुद ठीक हो जाएं, नहीं तो वो उन्हें ठीक कर देंगे। उर्फी ने इसके बाद खुलासा किया था कि हिंदुस्तानी भाऊ ने पहले उनके सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, लेकिन जब उन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया, तो वो उनके खिलाफ हो गए। उर्फी जावेद ने उनको कड़े जवाब भी दिए थे।

यह भी पढ़ें: ‘कार्टून’ जैसी हो गई Urfi Javed की शक्ल, होठों पर इंजेक्शन लेते हुए वीडियो वायरल

अपूर्वा मखीजा से अनबन

उर्फी के लेटेस्ट शो ‘द ट्रेटर्स’ में उनकी और अपूर्वा मखीजा की अनबन ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा। पहले दिन दोनों बेस्ट फ्रेंड बनी घूम रही थीं और अगले ही दिन दोनों की ऐसी लड़ाई हुई कि शो में दोनों ने एक-दूसरे को आंख उठाकर भी नहीं देखा। इतना ही नहीं शो खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच विवाद जारी है।

First published on: Jul 21, 2025 11:48 AM

संबंधित खबरें