पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आजकल कम नजर आ रही हैं। उनके फैशन सेंस की तो पूरी दुनिया दीवानी है। उर्फी जावेद कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट और इनोवेशन के लिए जानी जाती हैं। जब भी उर्फी जावेद कहीं दिखती हैं, तो लोगों की नजरें उनसे नहीं हटतीं। वहीं, अब उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कुछ ऐसा कर रही हैं, जिसकी उनसे किसी ने उम्मीद नहीं की होगी।
घुटनों के बल क्यों चल रहीं उर्फी?
दरअसल, उर्फी जावेद ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो पैरों के बल नहीं, बल्कि अपने घुटनों के बल चलती हुई नजर आ रही हैं। अब उर्फी जावेद ऐसा क्यों कर रही हैं? ये भी जान लेते हैं। दरअसल, वो मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। आज एक्ट्रेस ने मुंबई के सोम बाबुलनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं। एक्ट्रेस टी शर्ट और जींस पहनकर मंदिर पहुंची हैं।
बाबुलनाथ मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ती दिखीं उर्फी
इस दौरान उन्होंने टोपी भी लगाई है और दुपट्टे से अपना सिर भी ढका हुआ है। मन्नत पूरी करते हुए घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ने के बाद एक्ट्रेस ने सोम बाबुलनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, ‘घुटनों के बल बाबुलनाथ मंदिर चढ़ी और दुपट्टा इकलौता स्ट्रगल था।’ अब इस वीडियो में उर्फी जावेद की श्रद्धा साफ नजर आ रही है।
खुद को नास्तिक कहने वालीं उर्फी की दिखी आस्था
हालांकि, ये वीडियो कुछ लोगों को हैरान कर सकता है। दरअसल, उर्फी जावेद मुस्लिम हैं, इसके बावजूद वो न सिर्फ मंदिर जाकर भगवान के दर्शन कर रही हैं, बल्कि घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। दूसरी तरफ उर्फी जावेद खुद को नास्तिक बताती हैं और ऐसे में उनका इस तरह का वीडियो सामने आना वाकई शॉकिंग लग रहा है।