Urfi Javed Injury: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने फैंस को अपनी लाइफ का बड़ा अपडेट दिया है। जब भी उर्फी की लाइफ में कुछ अच्छा या बुरा होता है तो एक्ट्रेस खुलकर इसके बारे में बात करती हैं। अपनी हर तकलीफ के बारे में उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर बता ही देती हैं। ऐसे में अब उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में उर्फी का बुरा हाल नजर आ रहा है। उर्फी ने रिवील किया है कि वो जल गई हैं।
जल गईं उर्फी जावेद
एक तस्वीर शेयर कर उर्फी जावेद ने दिखाया है कि वो कितनी जली हैं? अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी ने फैंस को अपना अपडेट दिया है, जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया है। आपको बता दें, उर्फी ने अपना एक हाथ दिखाया है। उर्फी जावेद के एक हाथ की उंगलियां बुरी तरह से लाल हो गई हैं। उनके हाथ पर जलने के निशान साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। अब उनके साथ ये हादसा कैसे हुआ? उर्फी की ये हालत कैसे हुई? ये भी उन्होंने खुद ही रिवील कर दिया है।
कैसे जला उर्फी जावेद का हाथ?
उर्फी जावेद ने अपने जख्मी हाथ की तस्वीर शेयर करते हुए रिवील किया कि उनकी इस हालत का जिम्मेदार उबलता गरम पानी है। उर्फी जावेद का कहना है कि उनके हाथ पर उबलता गरम पानी गिर गया और उनकी ये हालत हो गई। एक्ट्रेस का हाथ देखकर उनके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब ये तस्वीर देखने के बाद फैंस को भी उर्फी जावेद की चिंता हो गई है। पानी से हाथ जलाकर उर्फी ने अपने चाहने वालों को टेंशन में डाल दिया है।

Urfi Javed
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan करोड़ों का ‘मन्नत’ छोड़ परिवार संग कहां हो रहे शिफ्ट? वजह हुई रिवील
हिमाचल प्रदेश में उर्फी के साथ हुई दुर्घटना
आपको बता दें, इस वक्त उर्फी जावेद मुंबई में नहीं हैं। उर्फी फिलहाल हिमाचल प्रदेश में हैं। एक्ट्रेस ने जीभी के एक कॉटेज से अपना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो सिड्डू खाते हुए नजर आ रही हैं। यानी उर्फी गर्म पानी से जली तो हैं, लेकिन मामला ज्यादा गंभीर नहीं है। वो वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने एक मंदिर के बाहर से तस्वीर शेयर कर फैंस को महाशिवरात्रि की बधाई भी दी है।