---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Udaipur Files: फिल्म देखने के बाद फूट-फूटकर रोए कन्हैया लाल के बेटे, वीडियो कर देगा इमोशनल

Udaipur Files: कन्हैया लाल पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के बाद उनके बेटे का वीडियो सामने आया है जिसमें वह फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Aug 9, 2025 07:55
Udaipur Files
उदयपुर फाइल्स देख यश साहू हुए भावुक। image credit- Instagram

Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ बीते शुक्रवार 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। काफी वक्त से विवादों में फंसी दिग्गज एक्टर विजय राज स्टारर ये फिल्म कन्हैया लाल की हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है। जाहिर है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उनके बेटे यश साहू ने थिएटर में एक सीट अपने दिवंगत पिता के लिए खाली रखवाई थी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कन्हैया लाल के बेटे फिल्म को देखने के बाद बुरी तरह से रो रहे हैं। ये वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है।

पिता को दी श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को देखते हुए कन्हैया लाल के बेटे यश साहू का इमोशनल ब्रेक डाउन हुआ है। वह थिएटर में बैठे हैं और उनके बगल वाली खाली सीट पर दिवंगत कन्हैया लाल की तस्वीर रखी हुई है। इसके जरिए यश अपने पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म देखने के बाद यश साहू अपने पिता को याद करते हुए फूट-फूटकर रो रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Udaipur Files की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर की 1 सीट खाली क्यों, फिल्म को लेकर क्या बोले कन्हैया लाल के बेटे?

---विज्ञापन---

लोगों से की थी खास अपील

बता  दें कि इससे पहले यश साहू ने लोगों से इमोशनली रिक्वेस्ट करते हुए फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को देखने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि ये सिर्फ एक कहानी से काफी ज्यादा है। ANI के साथ बातचीत में कन्हैया लाल के बेटे ने कहा था, ‘मैं लोगों से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वह फिल्म को जरूर देखें। सच्चाई को जानें।

उन्होंने आगे कहा था, ‘उदयपुर फाइल्स किसी धर्म का विरोध करने या फिर किसी कम्युनिटी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाई गई है। इसका मकसद सिर्फ जागरूकता पैदा करना है और टेररिज्म के खौफनाक चेहरे को दर्शाना है।’

कौन थे कन्हैया लाल?

बता दें कि कन्हैया लाल राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले दर्जी थे, जिनकी जून 2022 में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पैगंबर मुहम्मद पर कथित तौर पर कमेंट करने के लिए कुछ लोगों ने उनकी दुकान में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। 

First published on: Aug 09, 2025 07:55 AM

संबंधित खबरें