---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर TV एक्टर का निधन, स्टेज फोर कैंसर ने छीनी जिंदगी; कौन थे Vibhu Raghave?

Vibhu Raghave Passed Away: TV शो 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके एक्टर वैभव कुमार सिंह राघवे उर्फ विभु राघवे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह कैंसर से पीड़ित चल रहे थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 3, 2025 07:42
Vibhu Raghave Passed Away
टीवी एक्टर विभु राघवे का कैंसर से निधन हो गया है। Photo Credit- Instagram

Vibhu Raghave Passed Away: टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिससे इंडस्ट्री में शोक के बादल छा गए हैं। ‘निशा और उसके कजिन्स’ फेम एक्टर वैभव कुमार सिंह राघवे उर्फ विभु राघवे का निधन हो गया है। एक्टर पिछले काफी वक्त से स्टेज फोर के कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। आखिरकार वह कैंसर से जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन की पुष्टि बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा और एक्ट्रेस कावेरी प्रियम ने की है। इसके साथ ही उन्होंने विभु राघवे को श्रद्धांजलि दी है।

कौन थे विभु राघवे?

विभु राघवे को टीवी शो ‘निशा और उसके कजिन्स’ में उनके किरदार के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह ‘सावधान इंडिया’ और ‘सुवरीन गुग्गल’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। साल 2022 में उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था कि वह कोलन के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं। इलाज के दौरान विभु राघवे ने अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसे देखने के बाद उनके फैंस चौंक गए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डेयरडेविल’ फेम एक्टर का निधन, ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे Devin Harjes

सेलिब्रिटी दे रहे श्रद्धांजलि

उधर, विभु राघवे के निधन से उनके खास दोस्तों और टीवी स्टार्स को बड़ा झटका लगा है। बिग बॉस 18 के विनर और एक्टर करणवीर मेहरा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”बहुत जल्दी। आपकी आत्मा को शांति मिले।’ उनके अलावा एक्ट्रेस प्रियम कावेरी और सिंपल कौल ने भी विभु राघवे को श्रद्धांजलि दी है।

करण वीर मेहरा इंस्टाग्राम स्टोरी

कावेरी प्रियम इंस्टाग्राम स्टोरी

 

इलाज के लिए नहीं थे पैसे

बता दें कि कैंसर से जूझ रहे विभु राघवे की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनके पास अपने कैंसर का इलाज करवाने तक के पैसे नहीं थे। इसके बाद सिंपल कौल, मोहसिन खान, सौम्या टंडन और अदिति मलिक समेत कई स्टार्स ने विभु राघवे के इलाज का खर्च उठाने के लिए क्राउडफंडिंग की गुहार लगाई थी। एक्टर का ट्रीटमेंट मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था।

First published on: Jun 03, 2025 07:21 AM

संबंधित खबरें