Tumhe Kitna Pyaar Karte Bawaal First Song: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और अदाकारा जाह्नवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।
वहीं, फैंस में फिल्म की बेसब्री को देखते हुए 9 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। अब इस फिल्म का पहला गाना ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ का म्यूजिक वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
Tumhe Kitna Pyaar Karte का वीडियो रिलीज
दरअसल, हाल ही में इस गाने का ऑडियो वर्जन जारी किया गया था और अब इस गाने का वीडियो रिलीज कर दिया गया है। फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है और इस गाने में इंटेंस लव स्टोरी की झलक दिख रही है।
अरिजीत सिंह ने दी गाने को आवाज
बता दें कि इस गाने में अजय (वरुण धवन) और निशा (जाह्नवी कपूर) के बीच के खूबसूरत रोमांस नजर आ रहा है। वहीं, मिथून और मनोज मुंतशिर के गीतों के साथ, अरिजीत सिंह की आवाज में ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
इस दिन होगा ‘बवाल’ का प्रीमियर
बताते चलें कि फिल्म ‘बवाल’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इसकी साथ ही फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है और फिल्म ‘बवाल’ का प्रीमियर 21 जुलाई को भारत और 200 देशों और क्षेत्रों में खास तौर पर प्राइम वीडियो के जरिए किया जाएगा।
फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी
इस फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। बता दें कि इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है। इसके साथ ही सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये जाह्नवी कपूर की चौथी फिल्म है जो डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इससे पहले अदाकारा की घोस्ट स्टोरीज, गुंजन सक्सेस- द कारगिल गर्ल और गुड लक जैरी भी ओटीटी रिलीज थीं।










