---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

TRP Of This Week: सलमान खान से ज्यादा है पवन सिंह की पॉपुलैरिटी? ‘BB19’ फिनाले बना नंबर 1, देखिए टॉप 10 रेटिंग में कौन

TRP Of This Week: टॉप 10 टीआरपी की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें 'बिग बॉस 19' फिनाले को टॉप पर जगह मिली है. इसके फिनाले में पवन सिंह की एंट्री हुई थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि शो की टीआरपी आसमान छू गई थी और सारे शोज में सबसे ज्यादा थी.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 18, 2025 19:26
TRP Of This Week, Top 10 Shows of This Week
TV TRP: 'BB19' फिनाले बना नंबर 1

TRP Of This Week: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ हिट रहा. इसकी पॉपुलैरिटी फिनाले वीक में कमाल की रही है. इसका फिनाले 7 दिसंबर को हुआ था. गौरव खन्ना शो के विनर बने. वहीं, फरहाना भट्ट इसकी रनरअप रहीं. शो का फिनाले दमदार रहा, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे थे. इसका फिनाले काफी चर्चा में था. एक दिन पहले ही पवन सिंह की एंट्री का ऐलान किया गया था, जिसके बाद पावर स्टार की झलक देखने के लिए एक्साइटेड हो गए थे. शो को बंपर टीआरपी मिली थी. पवन सिंह की एंट्री का दबदबा टीआरपी में देखने के लिए मिला. बार्क रेटिंग में शो पहले नंबर पर रहा.

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है. ये नंबर 1 पर बना है. बार्क की जारी किए टीआरपी की लिस्ट में शो का काफी दबदबा देखने के लिए मिला. इसकी हाईएस्ट टीआरपी ने सभी की छुट्टी कर दी. अगर टॉप 10 की लिस्ट की बात की जाए तो इसमें ‘अनुपमा’ जैसे शोज शामिल हैं, जिन्हें पछाड़ सलमान का शो नंबर वन बना है. देखिए लिस्ट…

---विज्ञापन---
  1. बिग बॉस 19
  2. अनुपमा
  3. क्योंकि सास भी कभी बहू थी
  4. लाफ्टर शेफ्स
  5. तुम से तुम तक
  6. उड़ने की आशा
  7. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  8. गंगा माई की बेटियां
  9. वसुधा
  10. ये रिश्ता क्या कहलाता है

यह भी पढ़ें: Chiranjeevi Hanuman First Look Out: 2026 का बड़ा धमाका, ‘चिरंजीवी हनुमान’ का फर्स्ट लुक आया सामने

क्या सलमान खान से ज्यादा है पवन सिंह की पॉपुलैरिटी?

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को टीआरपी किंग, ट्रेंडिंग स्टार और पावर स्टार जैसे नामों से जाना जाता है. वह जहां भी जाते हैं शोज को हिट कर देते हैं. पवन सिंह ने अश्नीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में एंट्री की तो ये शो भी टीआरपी के मामले में टॉप पर रहा. इस शो से पवन हिंदी ऑडियंस के बीच काफी हिट रहे. फिर बिग बॉस में आए तो दबंग खान के साथ उन्हें देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा. बिग बॉस के मंच पर पवन सिंह ने सलमान खान के साथ ठुमके लगाए. इस शो के बाद एक्टर ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में पहुंचे. इन दिनों वह यहां पर दर्शकों एंटरटेन कर रहे हैं. पवन सिंह की पॉपुलैरिटी का फायदा तो हर शो को मिला है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हमारे देश और धर्म के खिलाफ है…’, पाकिस्तानी एक्टर ने ‘धुरंधर’ को बताया ‘शर्मनाक’, पाक के लोगों को भी लताड़ा

First published on: Dec 18, 2025 07:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.