बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपने फैशन सेंस से हमेशा फैंस को सरप्राइज कर देती हैं। हालांकि इस बार उनका फैशन सेंस नेटिजन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तृप्ति की तुलना प्रेग्नेंट लेडी से करनी शुरू कर दी है। दरअसल, एक्ट्रेस बीती रात मुंबई में हुए स्टार-स्टडेड मैडॉक सक्सेस बैश में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक गाउन को परफेक्ट आउटफिट के रूप में चुना। हालांकि तृप्ति डिमरी को उनके इस आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
रेड कार्पेट पर उतरीं तृप्ति डिमरी
मुंबई में बीती रात हुए मैडॉक सक्सेस बैश में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। इस दौरान तृप्ति डिमरी ने रफल्स और फोल्ड्स वाली स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन पहनी। इस ड्रेस को पहन कर जब तृप्ति ने रेड कार्पेट पर शिरकत की तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैप्चर करने का एक मौका नहीं छोड़ा। हालांकि एक्ट्रेस को अपने आउटफिट के लिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि उनकी ड्रेस ने कर्व्स दिखाने की बजाए शरीर के निचले हिस्से को भारी दिखाया है।
यह भी पढ़ें: Chhaava OTT Release: कब और कहां रिलीज होगी ‘छावा’? थिएटर के बाद ओटीटी पर मचाएगी धमाल!
यूजर्स कर रहे ट्रोल
उधर, जैसे ही तृप्ति डिमरी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने उनकी तुलना प्रेग्नेंट महिला से कर डाली। एक यूजर ने लिखा, ‘ये प्रेग्नेंट है क्या?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रेग्नेंट लेडी का ड्रेस किराए पर लिया है क्या?’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस ड्रेस में तो प्रेग्नेंट लग रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत हैं लेकिन उन्हें इस ड्रेस को डिजाइन करने वाले को काम पर नहीं रखना चाहिए।’
सक्सेस पार्टी में ये स्टार्स भी शामिल
गौरतलब है कि मैडॉक फिल्म्स की सक्सेस पार्टी में तृप्ति डिमरी के अलावा श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, अनन्या पांडे, रश्मिका मंदाना, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान समेत कई स्टार्स ने शिरकत की थी। इन स्टार्स के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास ‘धड़क 2’ है, जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे।