बॉलीवुड में कई हॉरर मूवीज बनी हैं जो काफी हिट भी हुई हैं और इन मूवीज ने ऑडियंस को डराया भी है। आज हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं ये फिल्म इंडस्ट्री में अंडररेटेड रही लेकिन बाकी फिल्मों के मुकाबले ये काफी डरावनी है। तृप्ति डिमरी के शुरुआती दिनों की ये मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और इसकी कहानी अपका भी दिल दहला देगी। मूवी का नाम ‘बुलबुल’ है, जब आप भी मूवी को देखेंगे तो इस कहानी में आपको हर सीन में ट्विस्ट देखने को मिलेगा। चलिए इस मूवी के बारे में डिटेल में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: 9 साल पुरानी वो सीरीज, जिसका थ्रिलर खोल देगा दिमाग, आ चुके हैं 6 सीजन
मूवी की कहानी
तृप्ति ने मूवी में स्ट्रॉन्ग महिला ‘बुलबुल’ का किरदार निभाया है जो गांव में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ गुप्त तरीके से लड़ती हैं। बुलबुल की शादी बचपन में ही हो जाती है। जो अपने ससुराल में काफी कुछ झेलती हैं। सुसराल में ‘बुलबुल’ के साथ दुष्कर्म होता है और वो पूरी तरह से टूट जाती है। वहीं उसके ससुराल वाले भी इस बात को समाज में दबा देने के लिए बुलबुल को चुप रहने के लिए बोलते हैं।
ट्विस्ट से भरपूर है मूवी
वहीं बुलबुल की कहानी फ्लैशबैक में जाती हैं जहां बुलबुल के देवर सत्या से उसकी काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। लेकिन बुलबुल के ससुराल वाले देवर सत्या को लंदन पढ़ने के लिए भेज देते हैं। लंदन से 5 साल बाद जब सत्या वापस आता है तो बुलबुल उस दौरान पूरी तरह बदली हुई दिखती है। वहीं गांव में भी उस दौरान कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं सुनने को मिलती है जिसे गांव वाले चुड़ैल का साया कहते हैं। पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है कि आखिर उन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है। इस दौरान आपको हर मोड़ पर ट्वीस्ट्स के साथ-साथ हॉरर सीन्स भी देखने को मिलेंगे। क्लाइमेक्स में क्या होता है ये जानने के लिए आपको ‘बुलबुल’ मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखना पड़ेगा।
मूवी में कौन-कौन?
नेटफ्लिक्स की इस मूवी में तृप्ति डिमरी के साथ अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इन दोनों के साथ-साथ मूवी में पाओली बांध, राहुल बोस और परमब्रत चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। लैला मजनू मूवी के बाद तृप्ति और अविनाश दूसरी बार एक-साथ इस मूवी में नजर आए थे। हालांकि साल 2020 में आई ये मूवी सुर्खियां नहीं बटोर पाई थी, लेकिन इसकी कहानी पिछले साल आई ‘मुंज्या’ मूवी से भी ज्यादा डरावनी है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर ये 5 फिल्में कर रहीं हैं भारत में ट्रेंड, बिंज-वॉच के लिए परफेक्ट