---विज्ञापन---

Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 वेब सीरीज, एक्शन-रोमांस का घर बैठे लें मजा

Trending Web Series On Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टॉप 7 ट्रेंडिंग वेब सीरीज की लिस्ट आ गई है। इन सीरीज में आपको एक्शन और रोमांस से लेकर तूफान तक सबकुछ देखने को मिलेगा। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 8, 2025 13:08
Share :
trending web series on netflix squid game 2 mismatched missing you la palma when the phone rings
Trending Web Series On Netflix. File Photo

Trending Web Series On Netflix: ओटीटी आजकल हर किसी का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन चुका है। यहां आपको सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि वेब सीरीज भी देखने को मिलती हैं। दिलचस्प बात यह है कि जो वेब सीरीज हालिया रिलीज होती हैं, वह ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो जाती हैं जिन्हें आप बिल्कुल मिस नहीं कर पाते हैं। नेटफ्लिक्स पर इस वक्त कई वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं। इनमें एक्शन से रोमांस और तूफान तक सबकुछ शामिल है। इन वेब सीरीज का मजा आप परिवार के साथ घर बैठकर ले सकते हैं। आइए देखें पूरी लिस्ट…

Squid Game: Season 2

पॉपुलर कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन 26 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसके बाद से यह सीरीज टॉप पर ट्रेंड कर रही है। एक्शन से भरपूर इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार लंबे वक्त से था। अगर आपने ‘स्क्विड गेम’ नहीं देखी है तो पहला और दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Mismatched: Season 3

नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर ‘मिसमैच्ड’ का तीसरा सीजन ट्रेंड कर रहा है। इस सीरीज को 13 दिसंबर को स्ट्रीम किया गया था। इसके बाद से ‘मिसमैच्ड’ के पिछले दो सीजन भी ट्रेंड कर रहे हैं। रोमांस से भरपूर इस सीरीज का लुत्फ आप उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Stree 3, Munjya 2 से Bhediya 2 तक, जानें कब-कब रिलीज होंगी आपकी पसंदीदा फिल्में?

Missing You

नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर ‘मिसिंग यू’ वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है। इस वेब सीरीज को इस साल 1 जनवरी, 2025 को स्ट्रीम किया गया था। सीरीज का कहानी जासूस कैट डोनोवन पर बुनी गई है, जो डेटिंग ऐप अपने उस मंगेतर से मिलती है, जो कई साल पहले गायब हो गया था। इसके बाद कई मिस्ट्री सामने आती हैं, जो कहानी को दिलचस्प बनाती हैं।

La Palma

नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर ‘ला पालमा’ ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज की कहानी एक एक आईलैंड पर आने वाले डिजास्टर पर बनाई गई है। सीरीज में एक परिवार को भयानक तूफान का सामना करना पड़ता है। इस डिजास्टर से वह खुद को कैसे बचाते करते हैं, यह सीरीज में दिखाया गया है।

When the Phone Rings

पिछले साल 22 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई कोरियन ड्रामा वेब सीरीज ‘जब फोन की घंटी बजती है’ इस वक्त नेटफ्लिक्स पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज की कहानी एक उभरते हुए राजनेता और उसकी पत्नी के कॉम्प्लीकेटेड रिश्ते पर बेस्ड है। कैसे एक किडनैपर का फोन आता है और उनकी जिंदगी बदल जाती है, यह सीरीज की कहानी है।

Selection Day

नेटफ्लिक्स पर छठे नंबर पर वेब सीरीज ‘सिलेक्शन डे’ ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज में 12 एपिसोड हैं और इसकी कहानी दो यंग क्रिकेट खिलाड़ी पर आधारित है जो अपनी महत्वाकांक्षाओं और पहचान को साकार करने के लिए दबंग पिता और उनके खिलाफ खड़ी व्यवस्था का सामना करते हैं।

Alice in Borderland

नेटफ्लिक्स पर सातवें नंबर पर ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड’ वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है। एक गेमर और उसके दो दोस्तों के क्रूर खेलों को दिखाती इस सीरीज को लाेगाें ने काफी पसंद किया है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 08, 2025 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें