Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

NetFlix पर आज भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं ये 5 फिल्में

Netflix: आज नेटफ्लिक्स पर भारत में कई धमाकेदार फिल्में छाई हुई हैं। रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन जैसी जबरदस्त कहानियों से भरपूर ये फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। हर फिल्म में ऐसे ट्विस्ट हैं, जो आपको शुरुआत से लेकर अंत तक बांधे रखेंगे। अगर आप भी कोई मजेदार और शानदार फिल्म देखना चाहते हैं, तो ये 5 सुपरहिट फिल्में आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

netflix
Netflix: आज नेटफ्लिक्स पर भारत में कई जबरदस्त फिल्में धूम मचा रही हैं। रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्में हर किसी का दिल जीत रही हैं। अगर आप भी कुछ नई और शानदार फिल्में देखने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आज भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और इस समय भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं...

venom the last dance

Venom: The Last Dance 2024 की एक अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें टॉम हार्डी फिर से वेनम और एडी ब्रॉक के किरदार में हैं। यह Venom: Let There Be Carnage का सीक्वल और Sony’s Spider-Man Universe की पांचवीं फिल्म है। फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी और आज ये NetFlix पर 1st नंबर पर ट्रेंड कर रही है। यह अब तक 479 मिलियन डॉलर कमा चुकी है और दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो रही है।

Back in Action

Back in Action 2025 की एक अमेरिकन एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सेथ गॉर्डन ने किया है। इसमें जेमी फॉक्स, कैमरून डियाज, एंड्रयू स्कॉट, जेमी डेमेट्रिउ, काइल चैंडलर और ग्लेन क्लोज मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2nd नंबर पर ट्रेंड कर रही है और इसकी एक्शन और कॉमेडी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Rifle club

Rifle Club 2024 की मलयालम एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसे आशिक अबू ने डायरेक्ट किया है। इसमें विजयराघवन, दलीप पोट्टन, अनुराग कश्यप, वाणी विश्वनाथ, सुरेश कृष्णा, विनीत कुमार और सुरभि लक्ष्मी ने अहम रोल निभाए हैं। फिल्म 19 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई और लोगों को बहुत पसंद आई। इसकी मजेदार कहानी और शानदार निर्देशन की तारीफ हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। अब यह नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है और लोग इसे खूब देख रहे हैं।

Lucky Baskhar

आज नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा देखी जा रही तेलुगू फिल्म "लकी बास्कर" है, जो एक क्राइम ड्रामा है। इसमें दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक गरीब आदमी की कहानी है, जो अपने परिवार को पालने के लिए पैसे कमाने के लिए धोखाधड़ी करता है। यह फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के मौके पर रिलीज हुई थी। इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह दुलकर सलमान की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई।

Prey for the devil

Prey for the Devil 2022 की एक हॉरर फिल्म है, जिसमें एक नन भूत-प्रेत भगाने की ट्रेनिंग लेती है और शैतानी आत्माओं का सामना करती है। फिल्म का निर्देशन डेनियल स्टैम ने किया है और इसमें जैकलिन बायर्स, कॉलिन सैल्मन, क्रिश्चियन नवारो, लिसा पैल्फ्रे, निकोलस राल्फ, वर्जीनिया मैडसन और बेन क्रॉस अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 28 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी। यह नेटफ्लिक्स पर 5th नंबर पर ट्रेंड कर रही है। डरावनी फिल्मों के शौकीनों को यह काफी पसंद आ रही है।


Topics:

---विज्ञापन---