---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

रोमांटिक कोरियन ड्रामा के दीवाने हैं? तो आज ही वॉच लिस्ट में जोड़ लें ये 5 शोज, OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद

आज के समय में भारतीय लोग कोरियन ड्रामा देखना काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा रोमांटिक कोरियन ड्रामा लेकर आए हैं.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 10, 2026 20:28
korean drama
कोरियन ड्रामा (File Photo)

आप भी कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास कोरियन ड्रामा लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और आप घर बैठे वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं. कोरियन रोमांटिक ड्रामा में आपको थ्रिल, ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अगर आपको रोमांटिक फिल्म, वेब सीरीज देखना पसंद है, तो यह कोरियन ड्रामा आपको लिए बेस्ट होने वाला है. चलिए जानते हैं इन शोज के बारे में और किस ओटीटी पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: Kalamkaval OTT Release: ममूटी की ‘कलमकावल’ की OTT डेट फाइनल! जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम

---विज्ञापन---

डियर होंगरांग, लव स्टक इन द सिटी और द ब्राइड ऑफ हा बेक

‘हमने डियर होंगरांग’ को पहले स्थान पर रखा है. इसकी कहानी काफी बेहतर है. दरअसल इसमें आपको लापता वारिस के बारे में दिखाया जाता है, जो काफी लंबे समय समय से परिवार वालों से दूर रहता है.  इस ड्रामा में आपको रोमांस के साथ थ्रिल और सस्पेंस देखने को मिलता है, जो आपको काफी पसंद आएगा. आप इस  ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.  वहीं दूसरे नंबर पर हमने ‘लव स्टक इन द सिटी’ को दूसरा स्थान दिया है. इस ड्रामा में आपको एक पैशनेट आर्किटेक्ट और फ्री-स्पिरिटेड वूमेन के बारे में दिखाया गया है. ड्रामा में आपको देखने को जबरदस्त रोमांच और रोमांस  देखने को मिलता है. आप इस रोमांटिक कोरियन ड्रामा को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. तीसरे स्थान पर ‘द ब्राइड ऑफ हा बेक’ को रखा है. यह ड्रामा फैंटेसी और रोमांस से भरपूर है. अगर आपको रोमांटिक फिल्मे, वेब सीरीज देखना पसंद है, तो यह ड्रामा आपको जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: साउथ की वो एक्ट्रेस, जिसने बॉलीवुड हसीनाओं को दी टक्कर, फिर अमिताभ बच्चन की हीरोइन बनी हुई थीं पॉपुलर

---विज्ञापन---

अ टाइम कॉल्ड यू, मैरी माय हसबैंड

‘अ टाइम कॉल्ड यू’ को हमने चौथे स्थान पर रखा है. इस कोरियन ड्रामा में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो अपने बॉयफ्रेंड से मिलने टाइम ट्रैवल कर उससे मिलने के लिए पीछे चली जाती है. दरअसल उसके बॉयफ्रेंड की मौत हो जाती है, जिसकी वजह से वो ऐसा करती है. आप इस ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वहीं 5वें स्थान पर हमने ‘मैरी माय हसबैंड’ इस कोरियन ड्रामा में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो अपने हसबैंड के अफेयर के बारे में पता कर रही होती है. इस ड्रामा में आपको इमोशनल ट्विस्ट  देखने को मिलेंगे. आप इस ड्रामा को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 10, 2026 08:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.