---विज्ञापन---

‘Pushpa 2’ इन 2 फिल्मों का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड, इस मामले में अल्लू अर्जुन बने नंबर 3

Pushpa 2 Not Break This Movie Record: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का इन दिनों बोलबाला है, वो कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, लेकिन 2 फिल्मों से अभी भी पीछे है, नाम जान लें आप भी...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 17, 2024 13:52
Share :
Pushpa 2
पुष्पा 2

Pushpa 2 Not Break This Movie Record: इन दिनों अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। अभी भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। पुष्पा 2 ने ऐसा वाइल्ड फायर किया है कि जवान, पठान, और RRR को भी पीछे छोड़ दिया है। वो साल 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है क्योंकि रिलीज के दूसरे दिन थिएटर में करीब 4 करोड़ ऑडियंस पहुंची थी।

लेकिन एक ऐसी फिल्म है जिसका पुष्पा 2 अभी तक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है और वो कोविड के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं उसका नाम और इस लिस्ट में पुष्पा कौन से नंबर पर…

---विज्ञापन---

 RRR

जूनियर एनटीआर और रामचरण ने फिल्म आरआरआर से ऐसा कोहराम मचाया कि फिल्म का नाम बच्चों से लेकर बड़ों तक की जुबान पर चढ़ गया। इस फिल्म के गाने भी इतने शानदार हैं कि बच्चों के भी फेवरेट बन गए। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की। इस फिल्म को देखने के लिए फुटफॉल 4.40 करोड़ के करीब था जो कोविड के बाद से दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:

कल्कि 2898 एडी

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने भी थिएटर में अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म ने लोगों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की। वहीं इस फिल्म को देखने वाले लोगों की बात करें तो रिलीज के बाद इसका फुटफॉल 3.50 करोड़ से ज्यादा था।

पठान

शाहरुख खान की पठान ने भी बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही परचम लहराया और शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस को हिला दिया और शाहरुख खान को एक बार फिर से बुलंदियों पर पहुंचा दिया। बात फिल्म के फुटफॉल की करें तो वो करीब 3.50 करोड़ के करीब था।

गदर 2

सनी देओल ने साल 2023 में ऐसा कमबैक किया कि इंडस्ट्री में उन्हीं के नाम का डंका बजने लगा। फिल्म ने कमाई के मामले में तो रिकॉर्ड बनाया ही वहीं मूवी का फुटफॉल भी करीब 3.40 करोड़ रहा।

केजीएफ चैप्टर 2 का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

एक्शन से भरपूर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 वो फिल्म है जिसका रिकॉर्ड पुष्पा 2 इस मामले में नहीं तोड़ पाई है। इस फिल्म के फुटफॉल की बात करें तो वो 5 करोड़ रहा जो कोविड के बाद अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है।

वहीं दूसरे नंबर पर रही  RRR जिसका फुटफॉल था 4.40 करोड़ रुपये ऐसे में पुष्पा 2 तीसरे नंबर है जिसका फुटफॉल है करीब 4 करोड़।

यह भी पढ़ें:

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 17, 2024 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें