---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

भारत की 5 कल्ट क्लासिक फिल्में, ‘बिग बी’ और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की मूवी भी लिस्ट में आगे

Top 5 Indian Movies: कई भारतीय मूवीज ऐसी हैं जो जिनका आज भी भारत में क्रेज देखने को मिलता है। आज हम आपको उन पांच भारतीय फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा देखी गई हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 11, 2025 14:09
top 5 movies sholay dangal
भारत की ये 5 फिल्में आज भी ऑडियंस की फेवरेट

Top 5 Indian Movies: भारतीय सिनेमा की कई मूवीज ऐसी हैं जो सालों पहले रिलीज होने के बाद आज भी लोगों की फेवरेट हैं। सिनेमाघरों में भी इन मूवीज ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर टॉप फिल्मों में अपनी जगह बनाई। आज हम आपको टॉप फिल्मों में से पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो Imdb के अनुसार ऑडियंस की ऑल टाइम फेवरेट मूवीज रहीं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान तक की मूवीज शामिल हैं। वहीं अब आप इन मूवीज को घर में बैठकर ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकते हैं। चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन मूवीज का नाम शामिल है?

Sholay

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ये आइकॉनिक मूवी 1975 में रिलीज हुई थी। 50 साल बाद भी इस मूवी को ऑडियंस देखना पसंद करती है। ऑडियंस को मूवी के गानों से लेकर मूवी के डायलॉग तक पसंद आए थे। मूवी ने 50 साल पहले दुनिया भर में 30-35 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ-साथ इस मूवी में हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार ने भी बेहतरीन रोल प्ले किया। इस मूवी को अब आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 39 मिनट की कॉमेडी-एक्शन मूवी, कहानी में एक के बाद एक मिलेगा ट्विस्ट; हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Baahubali 2

प्रभास की ‘बाहुबली 2’ भी टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। साल 2017 में आई इस मूवी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी दुनिया भर में इस मूवी ने 1745.35 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी। इस मूवी में प्रभास के साथ-साथ अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन और नासिर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Dangal

आमिर खान की ये मूवी साल 2016 में रिलीज हुई थी। वहीं इस मूवी पर भी ऑडियंस ने खूब प्यार लुटाया था। ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की मूवी ने दुनिया भर में 2 हजार करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सारी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली थी। मूवी में आमिर के साथ-साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आई थीं। ये मूवी प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

Mughal-E-Azam

मधुबाला और दिलीप कुमार की ये मूवी भी टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। ये मूवी साल 1960 में रिलीज हुई थी। 65 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी ने 11 करोड़ की कमाई की थी। आज के समय में ये आंकड़ा 3650 करोड़ है। मूवी की कास्ट की बात करें तो मधुबाला और दिलीप कुमार के साथ-साथ पृथ्वीराज कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे। ये मूवी जी5 पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: सच्ची घटना पर बनी 1 घंटे 34 मिनट की थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस से भरा हर सीन, Prime Video पर मौजूद

Mother India

नरगिस दत्त और सुनील दत्त की ये मूवी साल 1957 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को ऑडियंस अभी भी खूब पसंद करती है। 68 साल पहले आई इस मूवी ने 8 करोड़ की कमाई की थी। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो नरगिस और सुनील दत्त के साथ-साथ मूवी में राजेंद्र कुमार भी लीड रोल में नजर आए थे। महबूब खान के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

First published on: Sep 11, 2025 01:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.