India’s Richest Bollywood Actress: जब भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की बात की जाती है तो हो सकता है आपके दिमाग में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा या फिर आलिया भट्ट का नाम आता हो लेकिन अगर हम कहें कि भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस काफी समय पहले ही सिनेमा छोड़ चुकी हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? यकीन तो करना ही पड़ेगा क्योंकि यही सच है। 90s किड्स की फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं।
90s की एक्ट्रेस ने छोड़ा सबको पीछे
जूही चावला के 400-500 करोड़ की नहीं बल्कि पूरे 4600 करोड़ की मालकिन हैं। भले ही जूही ने सिनेमा से रिटायरमेंट ले ली हो, लेकिन जूही चावला बाकी कई सोर्स से कमाई कर रही हैं, जिनमें आईपीएल टीम की ओनरशिप, उमुंबा में हिस्सेदारी और एक फिल्म निर्माण कंपनी का को-ओनरशिप शामिल है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
दूसरे नंबर पर हैं ऐश्वर्या राय
जूही चावला के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऐश्वर्या राय हैं, जिनकी नेट वर्थ 860 करोड़ रुपये है, वो भी तब जब वे फिल्मों में एक्टिवली काम नहीं कर रही हैं। आखिरी बार वे फिल्म पोन्नियिन सेलवन में नज़र आईं थीं। ऐश्वर्या अब फिल्मों से नहीं बल्कि ब्रैंड विज्ञापनों से कमाई कर रही हैं।
प्रियंका से लेकर काजोल भी है लिस्ट में शामिल
देश की अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा हैं। प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति 650 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट का नंबर चौथा हैं। आलिया भट्ट इस समय 500 करोड़ की मालकिन हैं।
आलिया की तरह ही दीपिका पादुकोण के पास भी कुल 500 करोड़ की संपत्ति है। इनके बाद करीना कपूर हैं, जिनके पास 485 करोड़, अनुष्का शर्मा के पास 255 करोड़, माधुरी दीक्षित 250 करोड़ की मालकिन हैं तो काजोल के पास 240 करोड़ की एसेट है। वहीं 10वें नंबर पर कैटरीना कैफ हैं, जिनके पास कुल 225 करोड़ की संपत्ति है।
यह भी पढ़ें: JioHotstar के धमाके के बाद जबरदस्त फिल्मों का ‘सैलाब’, ये वेब सीरीज बन गई नंबर 1!