---विज्ञापन---

TikTok स्टार Bella ने मौत से पहले शेयर किया वीडियो, 24 साल की उम्र में गई जान

TikTok Star Bella Passes Away: मशहूर ऑस्ट्रेलियाई टिकटॉकर बेला ब्रैडफोर्ड का महज 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। अचानक से हुए बेला के निधन से हर कोई बेहद दुखी है और उनके फैंस भी मायूस हो गए हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 6, 2024 07:36
Share :
TikTok Star Bella
TikTok Star Bella

TikTok Star Bella Passes Away: बीती रात मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई शारदा सिन्हा के निधन से बेहद दुखी है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। इश बीच अब खबर आ रही है कि मशहूर ऑस्ट्रेलियाई टिकटॉकर बेला ब्रैडफोर्ड ने भी महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बेहद कम उम्र में बेला का निधन हो गया और इस खबर से फैंस भी मायूस हो गए।

जबड़े के कैंसर से पीड़ित थी बेला

टिकटॉक पर अपने वीडियो से लोगों के बीच चर्चा में रहने वाली बेला को जबड़े का कैंसर था। अपनी मौत से पहले बेला ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लाइफ को पूरी तरह से जीने पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि याद रखें कि आप हर दिन जीते हैं और आप केवल एक बार मरते हैं, इसलिए हर दिन को महत्व दें। जबड़े के कैंसर को बेहद खतरनाक माना जाता है और इसे रबडोमायोसारकोमा के नाम से भी जाना जाता है।

---विज्ञापन---

31 अक्टूबर को पोस्ट किया गया बेला का आखिरी वीडियो

गौरतलब है कि बेला ब्रैडफोर्ड का निधन 15 अक्टूबर को हुआ था, लेकिन उनका आखिरी वीडियो उनके मरने के बाद टिकटॉक पर 31 अक्टूबर को पोस्ट किया गया। बेला का ये वीडियो देखकर उनके फैंस और चाहने वाले भी बहुत मायूस हैं और उन्हें याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बेला को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसके अलावा बेला चाहती थी कि जो भी उनके अंतिम संस्कार में भाग लेंगे और उनके लिए फूल लेकर आएंगे उसके बदले वो रेयर कैंसर ऑस्ट्रेलिया जैसे कैंसर से संबंधित संगठनों को दान दें। गौरतलब है कि बेला लंबे टाइम से कैंसर से जूझ रही थी।

2021 में हुआ था कैंसर

जी हां, साल 2021 में बेला की कैंसर से जंग शुरू हुई थी। बेला का इसका इलाज शुरू करवाया और कीमोथेरेपी और सर्जरी करवाई। शुरुआत में उन्हें कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन कैंसर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और उनकी अचानक मौत हो गई। बेला ने अपनी इस जर्नी के दौरान हमेशा की लोगों को इसके बारे में जागरुक किया और बताया कि कैसे इस परेशानी से लड़े। भले ही बेला अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में वो हमेशा रहेंगी।

यह भी पढ़ें- Sana Sultan का शौहर Mohammad Wazid कौन? जिनसे रचाई सीक्रेट वेडिंग

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 06, 2024 07:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें