---विज्ञापन---

Tiger 3 के ट्रेलर का Pathaan से यह है कनेक्शन, क्या आपने गौर किया?

Tiger 3 Trailer Pathaan Connection: पिछले काफी समय से कहा जा रहा है कि इस फिल्म का शाहरुख खान की पठान और ऋतिक रोशन की वॉर के साथ कनेक्शन होने वाला है। उस कनेक्शन के बारे में फिलहाल तो ट्रेलर से कुछ पता नहीं चला है, लेकिन एक ऐसी चीज है जिसका पठान से कनेक्शन है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 17, 2023 08:43
Share :
Tiger 3 Trailer Pathaan Connection
image credit: social media

Tiger 3 Trailer Pathaan Connection: फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार बीते दिन मेकर्स ने टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। लोगों को जैसी उम्मीद थी सलमान खान ने ट्रेलर में धांसू एक्शन सीन किया है। फिल्म के ट्रेलर में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी शानदार अवतार में नजर आए हैं। टाइगर 3 यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। यही वजह है कि पिछले काफी समय से कहा जा रहा है कि इस फिल्म का शाहरुख खान की पठान और ऋतिक रोशन की वॉर के साथ कनेक्शन होने वाला है। उस कनेक्शन के बारे में फिलहाल तो ट्रेलर से कुछ पता नहीं चला है, लेकिन एक ऐसी चीज है जिसका पठान से कनेक्शन है।

 

यह भी पढ़ें: Box Office Report: 19वें दिन ‘फुकरे 3’ की कमाई में आई बड़ी गिरावट, ‘मिशन रानीगंज’ ने बटोरे इतने करोड़

 

ये हो सकता है कनेक्शन

दरअसल सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ट्रेलर का पठान से कनेक्शन ढूंढ निकाला है। दरअसल, एक सीन में सलमान किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और कहते हैं, ‘मुझे एक मिशन के लिए तुम्हारी जरूरत है। रॉ के लिए नहीं पर्सनल है।’ इस सीन को देखने के बाद फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि टाइगर अपनी पत्नी जोया को छुड़ाने के लिए पठान से मदद मांग रहा है।

पठान में मिला था हिंट

ट्रेलर से इस क्लिप को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, टाइगर अपने दोस्त को मदद के लिए बुला रहा है। वहीं शाहरुख के फैन ने लिखा, व्यक्तिगत बदला लेने के लिए भी टाइगर को पठान की जरूरत है। वहीं पठान और टाइगर की बात करें तो दोनों को एकसाथ शाहरुख खान की फिल्म पठान में देखा गया था। इस फिल्म में टाइगर पठान को बचाने के लिए ट्रेन में एक्शन सीन करता हुआ नजर आता है। वहीं आखिरी सीन में पठान और टाइगर बात करते हुए नजर आते हैं और हिंट मिलता है कि दोनों एकसाथ नजर आ सकते हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इस ट्रेलर में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ का एक्शन अवतार देखने लायक है। खासकर उनके टॉवल वाले सीन ने सभी को दंग कर दिया है। इससे पहले ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में भी कैटरीना एक्शन करती नजर आई थीं और फैन्स अब तीसरे पार्ट में उन्हें फिर से मारधाड़ करते हुए देखना चाहते हैं। यह फिल्म 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

First published on: Oct 17, 2023 08:43 AM
संबंधित खबरें