Kamal Haasan: साउथ सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर हाल ही में सुपरस्टार सूर्या की ‘अगरम फाउंडेशन’ की 15वीं सालगिरह में शामिल हुए। यहां पर कमल हासन ने शिक्षा के मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर भी उनका भाषण काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि तमिलनाडु में NEET परीक्षा को लेकर काफी समय से विरोध हो रहा है। इस पर भी एक्टर ने बातें की। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Thug Life पर ‘सुप्रीम’ फैसले पर क्या बोले प्रवीण शेट्टी? कमल हासन से नाराज है कन्नड़ संगठन
कमल हासन ने सूर्या को लगाया गले
सुपरस्टार सूर्या के ‘अगरम फाउंडेशन’ की 15वीं सालगिरह मनाई गई। इस मौके पर कमल हासन ने इस इवेंट में शामिल हुए। कमल हासन और सूर्या एक-दूसरे को गले लगाते दिखाई दिए। वहीं इस दौरान कमल हासन ने लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा का मुद्दा उठाया और साथ ही केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

क्या बोले कमल हासन?
कमल हासन ने कहा, ‘शिक्षा ही एकमात्र हथियार है, जिससे तानाशाही और सनातन विचारधारा जैसी जंजीरों को तोड़ा जा सकता है। NEET ने 2017 से अब तक कई बच्चों को मेडिकल पढ़ाई से वंचित कर दिया है। अगरम फाउंडेशन जैसी संस्था भी इसमें कुछ नहीं कर पा रही है, क्योंकि ये परीक्षा गरीब और पिछड़े वर्गों के छात्रों को पीछे छोड़ देती है। शिक्षा न सिर्फ एक हथियार है, बल्कि वो औजार है जिससे देश को नया आकार दिया जा सकता है।’
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
एक्टर ने आगे कहा कि कानून में बदलाव भी तभी मुमकिन है जब जनता शिक्षित हो। कुछ और चीजें हाथ में लेने से जीत नहीं मिलेगी। बहुसंख्यक लोग तुम्हें हरा देंगे, इसलिए सभी को मिलकर ज्ञान और एकता का रास्ता चुनना चाहिए। तमिलनाडु में NEET परीक्षा को लेकर काफी समय से विरोध हो रहा है। राज्य सरकार का कहना है कि ये परीक्षा शहरी और अमीर परिवारों के छात्रों को फायदा पहुंचाती है। गांवों और सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र पीछे छूट जाते हैं।
क्या है ‘अगरम फाउंडेशन’?
एक्टर सूर्या एक ‘अगरम फाउंडेशन’ चलाते हैं, जो वंचित बच्चों को पढ़ाई में मदद करता है। इस फाउंडेशन को सूर्या ने साल 2006 में स्थापित किया था। ये तमिलनाडु के गांव के इलाकों में है जिससे बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। इस फाउंडेशन ने साल 2019 तक तीन हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया है।
यह भी पढ़ें: ‘द ठग लाइफ’ की स्क्रीनिंग के विरोध के खिलाफ दायर याचिका, कर्नाटक सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस