---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कुंडली और बायोडाटा से जोड़ियां नहीं बनती…2 घंटे 15 मिनट को फिल्म, जो फ्लॉप होकर भी है हिट, जानिए खास वजह

Bollywood Movie hit despite being a flop: आज आपको बॉलीवुड की उस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो सिनेमाघरों में फ्लॉप रही लेकिन ओटीटी पर आते ही हिट हो गई. मगर अपनी कहानी के जरिए.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 4, 2025 17:17
bollywood movie hit despite being a flop, Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari On OTT Streaming Neflix
2 घंटे 15 मिनट को फिल्म, जो फ्लॉप होकर भी है हिट (Photo- Youtube)

Bollywood Movie hit despite being a flop: 2025 में फिल्में तो बहुत ही रिलीज की गई है. ये साल रोमांटिक फिल्मों के नाम रहा. ‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके साथ ही कई रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों को रिलीज किया गया, जिसमें से कुछ थिएटर में फ्लॉप रहीं तो कुछ हिट. इसी में से आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो खास परफॉर्म नहीं कर पाई लेकिन जब ओटीटी पर आई तो हिट हो गई. इसकी वजह कोई व्यूअरशिप नहीं बल्कि फिल्म की घिसी पिटी कहानी के साथ इसका क्लाइमैक्स कमाल का है. चलिए बताते हैं इसके बारे में…

दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, उसमें ऐसे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की कहानी को दिखाया गया है कि लड़का अपनी गर्लफ्रेंड और लड़की अपने बॉयफ्रेंड की शादी तुड़वाने जाते हैं लेकिन, फिर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. कहानी में काफी ट्विस्ट आता है. कॉमेडी भी है. इसके जरिए वरुण धवन और जान्हवी कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देते हैं. अगर फिर भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम बताते हैं. ये कहानी है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: 11 फिल्में, 3 हिट और 5 रहीं फ्लॉप… 2025 में आया इन मूवीज का सीक्वल, देखिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फ्लॉप होकर भी कैसे हिट है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’?

फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमार’ को 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी थे. ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसमें कुछ खास नहीं था. कहानी में भी कोई दम नहीं था लेकिन फिल्म का क्लाइमैक्स थोड़ा रोमांचक लगता है. इसमें कुछ डायलॉग्स और बातें अच्छी लगती हैं, जिसमें वरुण धवन महिलाओं के अधिकारों और उनकी च्वॉइस की बात करते हुए नजर आते हैं.

---विज्ञापन---

फिल्म का क्लाइमैक्स महिलाओं की बात करता है

फिल्म में अक्षय ओबेरॉय, रोहित के बड़े भाई का रोल प्ले करते हैं. वो टिपिकल पुरानी सोच वाले हसबैंड के जैसे सोचते हैं कि अगर घरवालों ने वाइफ को मना कर दिया कि वो जॉब नहीं कर सकती है तो उनका कोई स्टैंड नहीं होता है वह भी पत्नी बनी एक्ट्रेस नाजनी मदन को रोकते हैं. एक जगह तो वह मारपीट भी करते दिखते हैं. वहां, वरुण धवन महिलाओं के हक की बात करते हैं. आवाज उठाने की बात करते हैं. शादी के बाद भी उनके सपनों और च्वॉइस की बात करते हैं. क्लाइमैक्स की बेहतरीन बात ये होती है कि वरुण लड़कियों को खुद से अपना पार्टनर चूज करने की बात कहते हैं. साथ ही परिवार की चीजों और रिश्तों को बच्चों पर थोपने का मुद्दा भी उठाते हैं. फिल्म की क्लाइमैक्स समाज की घटिया सोच पर वार करता है. इसकी यही खासियत फिल्म को हिट बनाती है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Prediction: 2025 की बड़ी ओपनिंग कर पाएगी ‘धुरंधर’? जानिए एडवांस बुकिंग में कैसा है हाल

नेटफ्लिक्स की टॉप 10 की लिस्ट में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’

आपको बता दें कि फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है और ये अब भी नेटफ्लिक्स की टॉप 10 की लिस्ट में बरकरार है. ये फिल्म दूसरे नंबर पर टिकी हुई है. इससे एक बात तो जाहिर है कि बेदम कहानी वाली इस फिल्म को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है.

First published on: Dec 04, 2025 05:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.